Move to Jagran APP

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव भारत को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन सुरेश रैना और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला

Suryakumar Yadav surpasses Suresh Raina and MS Dhoni भारतीय टीम के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 47 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने एमएस धोनी और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्या अपनी पारी से भारत को जीत नहीं दिला सके।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 27 Jan 2023 11:12 PM (IST)
Hero Image
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव शुक्रवार को अपनी टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन उन्‍होंने इस दौरान भारत के दो दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

सूर्यकुमार यादव ने रांची में खेले गए मुकाबले में 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से 47 रन बनाए। इसके साथ ही सूर्या ने एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव के अब 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 1625 रन हैं। उन्‍होंने एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा।

एमएस धोनी के 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 1617 रन हैं। वहीं सुरेश रैना के 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1605 रन हैं। सूर्या को इन दोनों बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ने के लिए 40 रन की जरुरत थी, जिसे उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पार कर लिया।

बता दें कि सूर्या भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्‍होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4008 रन बनाए हैं। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 3853 रन बनाकर दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। केएल राहुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाकर तीसरे स्‍थान पर हैं। शिखर धवन ने 68 मैचों में 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए हैं।

बता दें कि भारतीय टीम को रांची में न्‍यूजीलैंड के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और न्‍यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 155/9 का स्‍कोर बना सकी। इसी के साथ भारतीय टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: What a Catch! वॉशिंगटन सुंदर ने दाएं ओर फुल डाइव लगाकर एक हाथ से लपका कैच, वीडियो ने मचाई तबाही

यह भी पढ़ें: