Move to Jagran APP

SA W vs NZ W: Suzie Bates ने फाइनल में खेले बिना ही रच दिया इतिहास, मिताली राज का विश्‍व रिकॉर्ड तोड़ा

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में टॉस के साथ ही न्‍यूजीलैंड की सलामी बल्‍लेबाज सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया है। सूजी बेट्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। आज वह अपने करियर का 334वां इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 20 Oct 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
फाइनल में सूजी के नाम बड़ा रिकॉर्ड। इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में टॉस के साथ ही न्‍यूजीलैंड की सलामी बल्‍लेबाज सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया है।

सूजी बेट्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। आज वह अपने करियर का 334वां इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।

मिताली ने खेले 333 मैच

पूर्व भारतीय कप्‍तान मिताली राज ने अपने करियर में 333 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इस लिस्‍ट में तीसरे पर एलिस पेरी हैं, जिन्‍होंने 322 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। फेहरिस्‍त में चौथे नंबर पर भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और 5वें पर चार्लोट एडवर्ड्स हैं। कौर अब तक 316 इंटरनेशनल मैच और एडवर्ड्स 309 मुकाबले खेल चुकी हैं।

सर्वाधिक विमंस इंटरनेशनल क्रिकेट

  • 334 - सूजी बेट्स
  • 333 - मिताली राज
  • 322 - एलिस पेरी
  • 316 - हरमनप्रीत कौर
  • 309 - चार्लोट एडवर्ड्स

163 वनडे मैच खेले

  • सूजी बेट्स अपने करियर में 163 वनडे और 170 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं।
  • विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल उनके करियर का 171वां टी20 इंटरनेशनल मैच हैं।
  • सूजी बेट्स ने 4 मार्च 2006 को भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया था।
  • इसके अलावा 10 अगस्‍त, 2007 को साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।

वनडे में सूजी का प्रदर्शन

  • सूजी बेट्स ने अपने करियर में अब तक खेले 163 वनडे की 157 पारियों में 5718 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान इस ऑलराउंडर प्‍लेयर की औसत 40.55 की और स्‍ट्राइक रेट 80.17 की रही है।
  • वनडे में सूजी ने 34 अर्धशतक के साथ ही 13 शतक भी लगाए हैं।
  • इस फॉर्मेट में सूजी का सर्वाधिक स्‍कोर 168 रन है।
  • इतना ही नहीं वनडे में सूजी ने 4.96 की इकॉनमी से 78 विकेट भी चटकाए हैं।
  • 4/7 वनडे में उनकी बेस्‍ट गेंदबाजी है।

टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन 

सूजी ने आज से पहले तक खेले 170 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4552 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सूजी की औसत 29.36 की और स्‍ट्राइक रेट 108.43 की रही है। इस फॉर्मेट में सूजी ने 28 फिफ्टी के साथ ही 1 सेंचुरी भी जड़ी है। टी20I में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 124 रन है। इतना ही नहीं इस प्रारूप में सूजी के नाम 59 विकेट भी हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: मैच हारने के बाद हर्षा भोगले ने लिए Rohit Sharma के मजे! तलवार चलाने को लेकर दागा सवाल

विमंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच

  • 47 - एलिस पेरी
  • 42 - सूजी बेट्स
  • 42 - एलिसा हीली
  • 39 - हरमनप्रीत कौर
  • 36 - सोफी डिवाइन

ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024 Final Live Score: न्‍यूजीलैंड को लगा पहला झटका, जॉर्जिया सस्‍ते में हुईं आउट