Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20WC 2022: तय हो गई टी20 वर्ल्ड कप की सुपर-12 टीमें, इनके बीच होगी अब चैंपियन बनने की जंग

T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 की सुपर-12 के नाम सामने आ गए। इसमें से आठ टीमें पहले ही इस ग्रुप में थी जबकि चार टीमों ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए इसमें जगह बनाने में सफलता हासिल की।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:43 PM (IST)
Hero Image
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों के कप्तान (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के मुकाबले खत्म हो गए और अब इस वर्ल्ड कप के लिए सुपर-12 में शामिल होने वाले सभी टीमों के नाम सामने आ गए। पहले दौरे के मुकाबलों में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से चार टीमों ने अगरे दौर यानी सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था जिसमें ग्रुप ए में श्रीलंका, नीदरलैंड, नामीबिया और यूएई थी। इनमें से श्रीलंका और नीदरलैंड सुपर-12 में पहुंची है। वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, स्काटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज की टीमें थी जिसमें से आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में जगह बना ली। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए तय हो गई सुपर-12

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में कुल 12 टीमों ने जगह बनाई है जिसमें श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए इस ग्रुप में अपना स्थान पक्का किया। वहीं सुपर-12 में आठ टीमें पहले से ही मौजूद थी जिसमें अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप ए में थी जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम थी। 

ग्रुप ए की छह टीमें-

अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आयरलैंड। 

ग्रुप बी की छह टीमें-

बांग्लादेश, भारत, नीदरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे। 

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 12 टीमें अब पहले दौर के बाद आगे जाएंगी और खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुख्य मुकाबले अब 22 अक्टूबर से शुरू होंगे और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि टीम इंडिया को अपना पहला मैच मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। भारत की नजर अब दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर है।