IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले से पहले मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, अश्विन और अक्षर को लेकर संशय बरकरार
टीम प्रबंधन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को लेकर दुविधा में पड़ गई है। टीम में एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान टीम लाइन-अप में तीन बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 22 Oct 2022 09:10 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। दोनों टीमें एक दूसरे को हराने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करने जुट गए हैं। वहीं खिलाड़ी भी नेट प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रहे हैं।
भारतीय टीम का पिछले एक साल से प्लेइंग इलेवन नहीं तैयार हो पाया है। कभी चार नंबर पर बल्लेबाज की तलाश की जा रही थी। सूर्य कुमार के मिलने के बाद वो तलाश पूरी हो गई, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक बार फिर मुश्किल में है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश
दरअसल टीम प्रबंधन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को लेकर दुविधा में पड़ गई है। टीम में एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान टीम लाइन-अप में तीन बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है।बता करें इंडियन बैटिंग लाइन-अप की तो कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या का खेलना निश्चित माना जा रहा है। वहीं मौजूदा फॉर्म में दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत पर भारी हैं।
कलाई के स्पिनर भारत की पहली पसंद
इसी तरह, अक्षर लगातार अपनी स्पिन से बेहतर कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में फखर जमान, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह हैं और उनके खिलाफ बाएं हाथ का स्पिनर खेलाना एक अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी में विविधता लाते हैं।भारत के पहले स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल अब तक पहली पसंद रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर बड़ी साइड बाउंड्री के साथ कलाई के स्पिनरों का होना बेहद जरूरी हो जाता है।