T20WC 2022: इस देश के गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला हैट्रिक लिया, श्रीलंकाई बल्लेबाज बने शिकार
T20 World Cup 2022 कार्तिक मयप्पन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला हैट्रिक लेने का कमाल किया। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज की और पहली पारी के 15वें ओवर में ये कमाल कर दिखाया।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 03:27 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Karthik Meiyppan hat trick: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के छठे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने कमाल कर दिया। इस मैच में यूएई ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए।
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम शनाका ने काफी अच्छी और संघर्षपूर्ण पारी खेली और टीम के लिए अर्धशतक लगाया। वहीं श्रीलंका को इस स्कोर तक रोकने में यूएई टीम के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें स्पिनर कार्तिक मयप्पन का हैट्रिक भी शामिल रहा। पुरुष टी20 विश्व कप इतिहास में अब कार्तिक हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने। उनसे पहले ब्रेट ली, कर्टिस कैंपर, कगिसो रबाडा व वानिंदु हसरंगा ने ये कमाल किया था।
कार्तिक मयप्पन ने ली पहली हैट्रिकयूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन का पहला हैट्रिक अपने नाम किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी के 15वें ओवर में ये कमाल किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को 5 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया तो वहीं पांचवीं गेद पर चरिथ असलंका को गोल्डन डक पर कैच आउट करवाया। इसी ओवर की आखिरी गेंदपर कार्तिक ने श्रीलंका के कप्तान दसुन शकाना को भी उन्होंने गोल्डन डक पर बोल्ड करके आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की। कार्तिक ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
History - First hattrick in the T20 World Cup 2022. pic.twitter.com/AoLcKagK1i
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2022
इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों में से पथुम शनाका ने 60 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 152 रन तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 33 रन की पारी खेली जबकि कुशल मेंडिस ने 18 रन बनाए। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों का योगदान कुछ खास नहीं रहा तो वहीं यूएई की तरफ से कार्तिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जबकि जहूर खान को दो विकेट मिले। यूएई को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 17.1 ओवर में 73 रन पर सिमट गई और उसे 79 रन से हार मिली।