Move to Jagran APP

T20WC में भारत के लिए शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं सुरेश रैना, 2010 में इस टीम के खिलाफ किया था कमाल

T20 World Cup 2022 भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज सिर्फ सुरेश रैना हैं। रैना ने ये कमाल साल 2010 में किया था और इसके बाद अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट शतक नहीं लगा पाया है।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 07:52 AM (IST)
Hero Image
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के आठवें सीजन में हिस्सा लेने जा रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट के पिछले 7 सीजन में भारत के लिए सिर्फ सुरेश रैना ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने शतक लगाया है। यही नहीं भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड भी रैना के नाम पर ही दर्ज है। सुरेश रैना ने साल 2010 में ये कमाल किया था और पिछले 12 साल में कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ऐसा कमाल नहीं कर पाया है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रैना ने खेली थी शतकीय पारी

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने ये उपलब्धि 2 मई 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी। इस मैच में प्रोटियाज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रैना ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। रैना की इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के व 9 चौके निकले थे। एम एस धौनी की कप्तानी में भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए और उन्हें 14 रन से हार मिली थी। 

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप का बेस्ट स्कोर भी रैना के नाम

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकार्ड भी सुरेश रैना के नाम पर ही दर्ज है। रैना ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेलते हुए ये रिकार्ड अपने नाम किया था, लेकिन ये अब तक नहीं टूट पाया है। इस टूर्नामेंट में रैना के बाद सबसे बड़ी पारी भारत के लिए खेलने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। 

T20WC में भारत के लिए बड़ा स्कोर-

101 रन - सुरेश रैना

89* रन - विराट कोहली

82* रन - विराट कोहली

79* रन - रोहित शर्मा

78* रन - विराट कोहली

77 रन - विराट कोहली