विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज बने, 220 के औसत से बनाए हैं रन
T20 World Cup 2022 आस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। पहले चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे लेकिन अब वो पांचवें नंबर पर आ गए हैं। विवियन रिचर्ड्स इस मामले में पहले स्थान पर हैं।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:32 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20WC 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन तक पहुंचाया। कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर एक छक्का व 8 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में ये विराट कोहली का तीसरा अर्धशतक था तो वहीं इस वर्ल्ड कप में वो अब रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। इस मैच में कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी काफी अच्छी पारी खेली और उन्होंने भी टीम के लिए 32 गेंदों पर 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नामविराट कोहली ने अब तक खेले चार मैचों में 82*, 62*, 12, 64* रन की पारी खेली है। यानी चार मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए और तीनों बार नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब सबसे ज्यादा रन उनके नाम पर दर्ज हो गया। कोहली ने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 220 की औसत के साथ 220 रन बनाए हैं।
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्डआस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। पहले चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे, लेकिन अब वो पांचवें नंबर पर आ गए हैं। विवियन रिचर्ड्स इस मामले में पहले स्थान पर हैं। वहीं डेसमन हेंस दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 4238 रन बनाए थे।
मेहमान खिलाड़ी द्वारा आस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
4529 रन - विव रिचर्ड्स4238 रन - डेसमंड हेंस3370 रन - ब्रायन लारा3350 रन - विराट कोहली3300 रन - सचिन तेंदुलकर