पूरे करियर में बस 5 विकेट लिए हैं टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने
अरुण के पास काफी कम अंतरराष्ट्र्रीय अनुभव है।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया को रवि शास्त्री के रूप में मुख्य कोच मिल गए हैं तो भरत अरुण के रूप में गेंदबाजी कोच मिल गए हैं। कई क्रिकेट प्रेमी भरत अरुण को नहीं जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भरत अरुण देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
हालांकि आपको बता दें कि भरत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने का मौका बहुत कम मिला है। इस दौरान अरुण ने सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। अरुण ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल 2 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच ही खेले हैं।
भरत अरुण ने 2 टेस्ट मैचों में कुल 4 विकेट लिए, जबकि उन्होंने 4 वनडे मैच खेले और इनमें वह सिर्फ 1 ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए। इस तरह से अरुण के नाम केवल पांच अतरराष्ट्रीय विकेट हैं। इससे पहले, अरुण तमिलनाडु के लिए खेल चुके थे।
1979 में भारत की अंडर 19 टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। इस दौरे में भरत अरुण भी टीम का हिस्सा थे और रवि शास्त्री इस टीम के कप्तान थे।
भरत अरुण इससे पहले अगस्त 2014 से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। तब शास्त्री टीम डायरेक्टर थे। इससे पहले अरुण वह अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं। एक क्रिकेटर के बजाए अरुण का करियर एक कोच के रूप में ज्यादा सफल रहा है।
क्रिकइन्फो के मुताबिक रवि शास्त्री और भरत अरुण दोनों पहले अंडर 19 में साथ खेलते थे और बाद में वह टीम इंडिया में भी साथ ही खेले थे।