जब भारतीय टीम ने जीता अपना पहला एशिया कप खिताब, कप्तान था ये दिग्गज खिलाड़ी
भारतीय टीम ने आज ही के दिन साल 1984 में अपना पहला एशिया कप खिताब जीता था। ये एशिया कप का पहला एडिशन था।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 11:23 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। साल 1984 में क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप की शुरुआत हुई, जिसमें एशियाई टीमों की भिड़ंत होती थी और जो टीम खिताब जीतती थी वो एशियाई देशों की विजेता होती थी। इसी की तर्ज पर पहला एशिया कप जब दुबई की धरती पर हुआ तो इसमें भारत ने बाजी मारी। आज ही के दिन यानी 13 अप्रैल को 1984 में पहली बार एशिया कप का फाइनल(आखिरी मैच) मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ था।
एशिया कप के पहले सीजन की विजेता भारतीय टीम रही थी, जिसने पाकिस्तान को 54 रन से शिकस्त दी थी। इससे एक साल पहले 1983 में भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इस एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव नहीं, बल्कि सुनील गावस्कर थे, क्योंकि कपिल इस टीम का हिस्सा नहीं थे। 1984 के इस एशिया कप में सिर्फ तीन टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंकाई टीम भी शामिल थी, जो उस समय बहुत कमजोर थी।
भारतीय टीम ने इस खिताब को टेबल टॉपर होने के नाते जीता था, क्योंकि इस टूर्नामेंट सिर्फ तीन मैच तीनों टीमों के बीच खेले गए थे और भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते थे। एशिया कप 1984 का पहला मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे श्रीलंका ने जीता। दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया, जबकि आखिरी मैच में भारत ने पाकिस्तान को रौंदकर खिताबी जीत हासिल की।
आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 46 ओवर में सुरिंदर खन्ना की 56 रन की पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। कप्तान सुनील गावस्कर ने 36 रन की पारी खेली थी। 188 रन को डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 40 ओवर में 134 रन पर ढेर कर दिया था और 54 रन से जीत हासिल की थी। भारत की ओर से रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने 3-3 विकेट चटकाए थे।बता दें कि अब तक 14 बार एशिया कप खेला जा चुका है, जिसमें से 7 बार भारतीय टीम ने खिताब जीता है। मौजूदा एशिया कप चैंपियन टीम भी भारत ही है। 2018 में खेले गए एशिया कप के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी। भारत के बाद एशिया की दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका है, जिसने 5 एशिया कप जीते हैं, जबकि पाकिस्तान अभी तक सिर्फ दो बार एशिया कप जीत पाया है।