Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Year Ender Cricket 2023: भारत के लिए ODI में बेमिसाल रहा ये साल, ट्रॉफी नहीं लगी हाथ; लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कर दिया हैरान!

साल 2023 का सफर खत्म होने के कगार पर है। क्रिकेट की 22 गज की पिच पर इस साल बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने खूब धमाया मचाया और कुछ अद्भुत रिकॉर्ड बनाए। भारतीय टीम का साल 2023 का सफर शानदार रहा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते। भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 2023 में एशिया कप का खिताब जीता।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Dec 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
Year Ender 2023: भारत के लिए ODI में बेमिसाल रहा ये साल

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender 2023 Cricket: साल 2023 का सफर खत्म होने के कगार पर है। क्रिकेट की 22 गज की पिच पर इस साल बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने खूब धमाया मचाया और कुछ अद्भुत रिकॉर्ड बनाए। भारतीय टीम का साल 2023 का सफर शानदार रहा।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते। भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 2023 में एशिया कप का खिताब जीता, जिसमें उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया।

वहीं, वनडे विश्व कप 2023 का टाइटल भारत भले ही नहीं जीत सका, लेकिन भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एक मामले में पीछे छोड़ दिया। साल 2023 में में 35 मैच खेलते हुए भारत ने 27 मैचों में जीत हासिल की और टीम इंडिया किसी एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत से पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने एक कैलेंडर वर्ष में 35 मैचों में से 30 मैचों में जीत हासिल की और 5 मैचों में हार का सामना किया।

Year Ender 2023: भारत के लिए ODI में बेमिसाल रहा ये साल

बता दें कि साल 2023 में भारत द्वारा 35 एकदिवसीय मैचों में 27 जीत हासिल की। इस प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में किसी टीम द्वारा दूसरी सबसे ज्यादा जीत हासिल की , जो साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की 30 जीत (35 मैचों में) के बाद है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों के औसत अंतर से 14 मैच जीते।

यह भी पढ़ें:IND vs SA 1st Test Live Streaming: साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने पर होगी रोहित ब्रिगेड की नजरें, Jio Cinema नहीं यहां उठा सकेंगे टेस्ट सीरीज का लुत्फ

एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा जीत

1. ऑस्ट्रेलिया- 2003- 35 मैचों में से 30 मैचों में जीत, जबकि 5 में हार

2. भारत- 2023- 35 मैचों में से 27 मैचों में जीत, जबकि 7 मैचों में हार

3. ऑस्ट्रेलिया-1999- 37 मैचों में से 26 मैचों में जीत, जबकि 9 मैचों में हार

4. साउथ अफ्रीका-1996- 30 मैचों में से 25 मैचों में जीत, जबकि 5 मैचों में हार

5. साउथ अफ्रीका-2000- 41 मैचों में से 25 मैचों में जीत, जबकि 14 मैचों में हार

भारत के लिए साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

शुभमन गिल- 29 मैचों में 1584 रन

विराट कोहली- 24 मैचों में 1377 रन

रोहित शर्मा-26 मैचों में 1255 रन

केएल राहुल- 24 मैचों में 1060 रन

श्रेयस अय्यर- 19 मैचों में 846 रन