Move to Jagran APP

IND vs ENG 5th Test: 15 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा, धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया बड़ा कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों पर 103 रन की दमदार पारी खेली। वहीं शुभमन गिल का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने 150 गेंदों पर 110 रन ठोके।रोहित-गिल के बाद सरफराज और देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से खूब रंग जमाया। सरफराज ने महज 55 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Published: Fri, 08 Mar 2024 05:59 PM (IST)Updated: Fri, 08 Mar 2024 05:59 PM (IST)
IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने किया बड़ा कमाल।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर महफिल लूटी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब खबर ली। रोहित-गिल के बल्ले से शतकीय पारी निकली।

इसके बाद सरफराज और देवदत्त पडिक्कल ने भी अंग्रेजों की नाक में जमकर दम किया। दोनों युवा बैटर ने अर्धशतक ठोका। इंडियन बैटर्स ने धर्मशाला में वो कारनामा कर डाला है, जो पिछले 15 साल में नहीं हो सका है।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में पिछले 15 साल में यह पहला मौका है, जब भारतीय बैटिंग ऑर्डर के टॉप फाइव बल्लेबाजों ने एक ही पारी में पचास से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंदों पर 103 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने 150 गेंदों पर 110 रन ठोके। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन की शानदार पारी खेली।

सरफराज-पडिक्कल ने जमाया रंग

रोहित-गिल के पवेलियन लौटने के बाद सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से खूब रंग जमाया। सरफराज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 55 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। सरफराज 60 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली।

यह भी पढ़ेंIND vs ENG: Shubman Gill के साथ 'खेल' कर गई Anderson की लहराती गेंद, तीन बार गुलाटी खाकर दूर गिरा ऑफ स्टंप; भारतीय बैटर हुआ बेबस

बुमराह-कुलदीप बने अंग्रेजों के लिए मुसीबत

जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जोड़ी अंग्रेजों के लिए आखिरी सेशन में मुसीबत बनी रही। तीन विकेट लगातार गिरने के बाद कुलदीप-बुमराह ने मोर्चा संभाला और इंग्लिश गेंदबाजों की नाक में खूब दम किया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच 45 रन की अटूट पार्टनरशिप हो चुकी है। बुमराह 19 और कुलदीप 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.