Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup: विराट, युवराज सहित टी20 वर्ल्ड की 5 पारियां जो आज भी बना देते हैं फैंस का दिन

Top Five Knock of T20 World Cup टी20 क्रिकेट की बात हो तो सबसे पहला नाम आता है क्रिस गेल का जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास की पहली सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पहले एडिशन के पहले ही मैच में यह कारनामा किया था।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 10:23 AM (IST)
Hero Image
Top Five Knock of T20 World Cup: विराट कोहली, क्रिस गेल और युवराज सिंह (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। हालांकि सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। लेकिन आज बात टी20 क्रिकेट की उन 5 यादगार पारियों की जिसे फैंस ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। टी20 क्रिकेट की बात हो और क्रिस गेल का जिक्र न हो ऐसा होना संभव नहीं है। इस सूची में भी सबसे पहला नाम क्रिस गेल का है।

T20 World Cup की पहली सेंचुरी

टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन के पहले ही मैच में क्रिस गेल का ये धमाकेदार शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया। गेल ने उस मैच में फैंस का खूब मनोरंजन किया और 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेल दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए। बावजूद इसके वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 8 विकेट से जीता। वेस्टइंडीज ने इस मैच में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज की हाफ सेंचुरी

युवराज की ये पारी न होती तो भारत टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन नहीं बन पाता। उनकी यह पारी आई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। युवराज ने इस मैच में 30 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया केवल 173 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 15 रनों से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली।

2012 T20 World Cup में सेमुअल्स की पारी

2012 वर्ल्ड कप में मार्लन सैमुएल्स की पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि उनकी इस पारी ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला और वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी। 14 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी वेस्टइडीज को जरुरत थी एक अच्छी पारी की जो आई सैमुएल्स के बल्ले से, उन्होंने 56 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी लिया। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए और श्रीलंका को 101 रनों पर ऑल आउट कर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गए।

किंग कोहली की विस्फोटक पारी

क्वार्टर फाइनल सरीखे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद यह मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि इस एडिशन में टीम का सफर सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार कर खत्म हो गया।

2021, मिचेल मार्श की शानदार पारी

2021 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के विस्फोटक 85 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को एक अच्छे शुरुआत की जरुरत थी लेकिन 15 रन के स्कोर पर टीम फिंच का विकेट गंवा दिया।

उसके बाद मिचेल मार्श ने पहले डेविड वॉर्नर और फिर ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया। मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

2022 में इन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर 

2022 की बात करें तो विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, एडेन मार्करम और डेवॉन कॉन्वे जैसे खिलाड़ियों पर नजर होगी जिनके बल्ले से फैंस को एक यादगार पारी देखने को मिल सकती है। सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

यह भी पढ़ें- भारत का T20WC 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस सिर्फ 30 फीसदी- कपिल देव

T20WC में भारत के लिए शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं सुरेश रैना, 2010 में इस टीम के खिलाफ किया था कमाल