दो मौके जब एक ही ओवर में लगी छक्कों की झड़ी, पहले में गेंदबाजी तो दूसरे में बल्लेबाजी पर थे बेन स्टोक्स
Ben Stokes बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला। वह इस मैच में बल्ले और गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके मैदान में होने से कुछ न कुछ घटते रहता है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरहम में खेला मैच उनके वनडे करियर का आखिरी मैच था। इस मैच में बेन स्टोक्स ने केवल 5 रन बनाए और 5 ओवर की गेंदबाजी की और 44 रन देकर विकेटलेस रहे। बेन स्टोक्स को न केवल इंग्लैंड बल्कि पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस मिस करेंगे क्योंकि वह जब भी वह मैदान पर होते हैं कुछ न कुछ रोचक होते रहता है।
2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हो या फिर 2016 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल बेन स्टोक्स खेल रहे हैं तो वह सेंटर में रहते हैं। आइए ऐसे ही दो मौकों को याद करते हैं जब एक ओवर के दौरान खूब रन बरसे और दोनों में बेन स्टोक्स शामिल थे।पहला मौका 2016 टी20 वर्ल्ड कप
पहला मौका 2016 इडेन गार्डन का है जहां टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम थी और वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की आवश्यकता थी लेकिन फिर जो हुआ वह स्टोक्स शायद ही कभी भूल पाएंगे। गेंदबाजी कर रहे स्टोक्स के उस ओवर में वेस्टइंडीज तके आलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
दूसरा मौका काउंटी क्रिकेट, स्टोक्स का बल्ले से कोहराम6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 4️⃣
What. An. Over.
34 from six balls for @benstokes38 as he reaches a 64 ball century 👏#LVCountyChamp pic.twitter.com/yqPod8Pchm
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 6, 2022
वॉर्केस्टरशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में बेन स्टोक्स ने ग्रैंड तरीके से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की थी। इस मैच में स्टोक्स ने 88 गेंदों पर ताबड़तोड़ 161 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 17 छक्के लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच के 117वें ओवर में 34 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका लगाया। उन्होंने 18 वर्षीय स्पिन गेंदबाज जोश ब्लेकर के ओवर में यह कारनामा किया था।