Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

USA के तूफान में उड़ी Argentina, U19 WC अमेरिका क्वालीफायर में यूएसए ने रचा इतिहास, 450 रन से दर्ज की बड़ी जीत

आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के पांचवे मैच में यूएसए और अर्जेंटीना की टीमें आमने-सामने हुईं। टॉस जीतकर अर्जेंटीना U19 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा। टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े और दो ने अर्धशतक जिसके बदौलत यूएसए ने 515 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 09:17 PM (IST)
Hero Image
यूएसए के तूफान में उड़े अर्जेंटीना के गेंदबाज। फोटो- एक्स से साभार

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। USA record highest margin win in ICC U19 Mens Cricket World Cup Americas Qualifier 2023: आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर के पांचवे मैच में यूएसए और अर्जेंटीना की टीमें सोमवार को आमने सामने हुई। इस दौरान यूएसए की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अर्जेंटीना को 450 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक रिकॉर्ड बनाया।

यूएसए ने की पहले बल्लेबाजी-

अमेरिका USA vs ARG क्वालीफायर टूर्नामेंट 11 से 18 अगस्त 2023 तक कनाडा में चार टीमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। टॉस जीतकर अर्जेंटीना U19 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां सलामी बल्लेबाज चेट्टीपलायम और मेहता ने 197 रन की जबरदस्त साझेदारी की। चेट्टीपलायम ने 61 रन बनाए और मेहता ने 91 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के के साथ 136 रन बनाए और फिर रन आउट हो गए।

कप्तान रमेश ने जड़ा शतक-

चेट्टीपलायम का विकेट गिरने के बाद कप्तान रमेश क्रीज पर आए। रमेश ने 59 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के के साथ शतक जड़ा। महेश की 44 गेंदों में 9 चौके की मदद से 67 रनों की पारी खेली। यूएसए की बल्लेबाजी शानदार रही और अर्जेंटीना के गेंदबाज उन्हें रन बनाने से नहीं रोक सके।

- Total of 515/8

- Victory by 450 runs

- 2 individual centuries

- 211 run partnership

- Individual 6 wicket haul

Well done to the whole squad and the support staff.

Photos: ICC/Peter Della Penna pic.twitter.com/idsgteEhsE— USA Cricket (@usacricket) August 15, 2023

यूएसए ने खड़ा किया विशाल स्कोर-

अरेपल्ली 48 और श्रीवास्तव ने 45 रन का योगदान दिया। पीएम पटेल और नादक्रानी जैसे अन्य बल्लेबाजों कुछ खास नहीं कर सके और जल्द पवेलियन लौट गए। 50 ओवर में यूएसए ने 8 विकेट खोकर 515 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

नाडकर्णी बने मैन ऑफ द मैच-

515 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरे अर्जेंटीना के बल्लेबाज यूएसए के गेंदबाजों USA bowlers के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे। 20वें ओवर की पांचवीं गेद पर अर्जेंटीना की पूरी टीम सिर्फ 65 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। यूएसए ने 450 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मैच के हीरो नाडकर्णी रहे, जिन्होंने छह ओवर में सिर्फ 21 रन देकर छह विकेट झटके अपने नाम किए।