Usman Khawaja ने भारत के खिलाफ शतक जमाकर 13 साल का सूखा खत्म किया, हासिल की बड़ी उपलब्धि
Usman Khawaja century vs India ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार को भारत के खिलाफ चौथे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 13 साल का सूखा खत्म किया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 09 Mar 2023 06:29 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे व अंतिम टेस्ट में शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन 246 गेंदों में 15 चौके की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। यह ख्वाजा के टेस्ट करियर का 14वां जबकि भारत के खिलाफ पहला शतक रहा।
उस्मान ख्वाजा भारत में टेस्ट शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 11वें ओपनर बने। वैसे, ख्वाजा भारत में 2010 से टेस्ट शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बने। इससे पहले शेन वॉटसन आखिरी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर थे, जिन्होंने भारत में टेस्ट शतक जमाया था। 2001 से ध्यान दें तो ख्वाजा भारत में टेस्ट शतक जमाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बने।
भारतीय गेंदबाजों को किया बेबस
उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड (32) के साथ पारी की शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। ख्वाजा ने क्रीज पर जमने का अपना पूरा समय लिया और कोई खराब शॉट नहीं खेला। एक छोर पर विकेट गिर रहे थे, लेकिन ख्वाजा ने इसका दबाव नहीं लिया और एक छोर पर खड़े रहकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।उस्मान ख्वाजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने कैमरन ग्रीन (49*) को साथ लिया और दोनों ने स्टंप्स तक 85 रन की साझेदारी कर ली थी। 36 साल के उस्मान ख्वाजा स्टंप्स के समय 251 गेंदों में 15 चौके की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ ग्रीन नाबाद लौटे, जिन्होंने 64 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।