Move to Jagran APP

हर्शल गिब्स का रिकार्ड तोड़कर वान डे डुसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए खेली टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी

Highest Score for SA in T20WC वान डे डुसेन ने 6 छक्के व 5 चौंकों की मदद से 60 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से T20WC में ये किसी भी बल्लेबाज की तरफ से बनाया गया अब तक बेस्ट स्कोर साबित हुआ।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 07 Nov 2021 12:20 AM (IST)
Hero Image
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वान डे डुसेन (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 world cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 39वें मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम को इस स्कोर तक ले जाने में वान डे डुसेन और एडन मार्करम ने बड़ी भूमिका निभाई। दोनों के बल्ले से शानदार पारियां खेली तो वहीं डुसेन अपना शतक लगाने से सिर्फ 6 रन से चूक गए। डुसेन ने अपनी पारी के दम पर एक कमाल का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। 

वान डे डुसेन ने तोड़ा हर्शल गिब्स का रिकार्ड

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज वान डे डुसेन ने 6 छक्के व 5 चौंकों की मदद से 60 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में ये किसी भी बल्लेबाज की तरफ से बनाया गया अब तक बेस्ट स्कोर साबित हुआ। डुसेन ने हर्शल गिब्स का रिकार्ड तोड़ा जिनके नाम पर टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज था। गिब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 90 रन बनाए थे, लेकिन डुसेन ने नाबाद 94 रन बनाकर गिब्स का रिकार्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। 

साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप चार बल्लेबाज-

94* रन - वान डे डुसेन 

90* रन - हर्शल गिब्स

89* रन - जस्टिन कैंप

86* रन - जेपी डुमिनी

डुसेन का साथ पहली पारी में मार्करम ने शानदार तरीके से दिया और उन्होंने 25 गेंदों पर 4 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इन दोंने के बीच तीसरे विकेट लिए नाबाद 103 रन की शतकीय साझेदारी भी हुई और दोनों ने टीम के स्कोर को बेहद मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया।