पहले 5 मैचों में 4 शतक और छठे मैच में दोहरा शतक, इस खिलाड़ी को रीलिज कर CSK पीट रही होगी अपना सिर
Vijay Hazare Trophy 2022 एन जगदीशन ने 114 गेंदों पर अपना दोहरा शतक इस मैच में पूरा किया और एक से बढ़कर एक रिकार्ड अपने नाम कर डाले। उन्होंने कोहली पृथ्वी शा जैसे बल्लेबाजों का रिकार्ड भी तोड़ डाला।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 06:55 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Vijay Hazare Trophy 2022: आइपीएल 2023 के लिए जब चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन और रीलिज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी तो इमसें रीलिज किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में एक नाम तमिलनाडु के ओपनर बल्लेबपाज एन जगदीशन का था। ये वही एन जगदीशन हैं जो विजय हजारे ट्राफी 2022 में ऐसा खेल दिखा रहे हैं जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज दांतों तले ऊंगलियां दबाने पर मजबूत हो रहे हैं। दरअसल इस तरह की बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता और वो जिस तरह से रन बना रहे हैं उससे तो यही लगता है कि उनमें कितनी प्रतिभा है।
विजय हजारे ट्राफी में दोहरा शतक बनाने तक एन जगदीशन ने छह मैच खेले हैं और अपने छठे मैच में उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया। यही नहीं इससे पहले के पांच मैचों में से पहले मैच में ही उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने 114* रन (112), 107 रन (113), 168 रन (140), 128 रन(123) और 277 रन (141) की पारी खेली। यानी पिछले छह मैचों में उन्होंने चार शतक और एक दोहरा शतक लगा दिया। अपनी इस पारी के दम पर एन जगदीशन ने कई रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिए और अपने रिकार्ड बुक को बेहद मजबूत कर लिया।
इस मैच में एन जगदीशन ने 141 गेंदों पर 15 छक्के और 25 चौकों की मदद से 277 रन की पारी खेली तो वहीं साई सुदर्शन ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 102 गेंदों पर 2 छक्के व 19 चौकों की मदद से 154 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 416 रन की रिकार्ड साझेदारी भी हुई। एन जगदीशन ने अपनी इस पारी के दम पर कई रिकार्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से रिकार्ड बनाए।
- विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट के इतिहास में ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर साबित हुआ। - एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा पार्टनरशिप (416 रन) अपने नाम किया।
- एन जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। - विजय हजारे ट्राफी की एक पारी में सबसे ज्यादा चक्के (15 छक्के) लगाने का रिकार्ड एन जगदीशन ने अपने नाम किया।
- एन जगदीशन ने 114 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बने। - विजय हजारे ट्राफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड अब एन जगदीशन के नाम दर्ज हो गया। उनसे पहले विराट कोहली, पृथ्वी शा, रितुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीक्कल ने 4-4 शतक एक सीजन में लगाए थे। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 506 रन बनाए थे और इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 28.4 ओवर में 71 रन पर आलआउट हो गई। तमिलनाडु की तरफ से मणिमारन सिद्धार्थ ने 7.4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए और इस टीम को 435 रन से बड़ी जीत मिली।