Move to Jagran APP

Vijay Hazare Trophy 2022: रुतुराज गायकवाड़ का जोरदार प्रदर्शन और अब खेली 168 रन की पारी

Vijay Hazare Trophy 2022 विजय हजारे ट्राफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में दोहरा शतक लगाने वाले रुतुराज गायकवाड़ सेमीफाइनल में भी गजब की फार्म में नजर आए और शतकीय पारी खेल दी। उन्होंने अपना शतक 88 गेंदों पर पूरा किया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2022 12:43 PM (IST)
Hero Image
Vijay Hazare Trophy 2022 Ruturaj Gaikwad (AP Photo)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Vijay Hazare Trophy 2022: महाराष्ट्र के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का शानदार फार्म विजय हजारे ट्राफी 2022 में लगातार जारी है और इसकी झलक इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी देखने को मिली। दूसरे सेमीफाइनल मैच में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेल डाली। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। 

88 गेंदों पर रुतुराज गायकवाड़ ने पूरा किया अपना शतक, बनाए 168 रन

रुतुराज गायकवाड़ ने असम के खिलाफ 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी के अंदर उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके जड़े। अपना शतक पूरा करने के बाद रुतुराज तेज गति से बल्लेबाजी करने लगे, लेकिन वो 168 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने ये पारी 126 गेंदों का सामना करते हुए बनाया और इस दौरान 6 छक्के व 18 चौके लगाए।

उनकी पारी का अंत रियान पराग की गेंद पर हुआ और उनका कैच साहिल जैन ने पकड़ा। रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए अंकित बवाने के साथ मिलकर 207 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वहीं इस मैच में अंकित बवाने ने 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अंकित ने इस मैच में 89 गेंदों पर 2 छक्के व 10 चौकों की मदद से 110 रन की अच्छी पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर 7 विकेट पर 350 रन बनाए। 

आपको बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेली थी जो उनके लिस्ट ए क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई थी साथ ही अपनी इस पारी में उन्होंने 16 छक्के जड़े थे। इसके बाद वो लिस्ट ए क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए थे। रुतुराज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल किया था और लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया था। 

2021 से विजय हजारे ट्राफी में रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन-

-136 रन (112 गेंद)

-154* रन (143 गेंद)

-124 रन (129 गेंद)

-21 रन (18 गेंद)

-168 रन (132 गेंद)

-124* रन (123 गेंद)

-40 रन (42 गेंद )

-220* रन (159 गेंद ) क्वार्टर फाइनल में

-168 रन (126 गेंद ) सेमीफाइनल में