IND vs AFG: Virat Kohli का T20I में धूम-धड़ाका, 29 रन बनाते ही नाम जुड़ी खास उपलब्धि, लिस्ट में शामिल PAK का ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के विशाल करियर की बुक में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं। विराट कोहली ने 14 महीनों बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। मैच में कोहली ने 16 गेंदों में 5 चौके लगाकर 29 रन बनाए। कोहली टी20 क्रिकेट में चेज के दौरान 2000 रन बनाने वाले वर्ल्ड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Mon, 15 Jan 2024 05:23 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli record during chase in T20I: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के विशाल करियर की बुक में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला।
कोहली ने बनाए 29 रन
इस दौरान विराट कोहली Virat Kohli ने 14 महीनों बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। मैच में कोहली ने 16 गेंदों में 5 चौके लगाकर 29 रन बनाए। हालांकि कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। कोहली टी20 क्रिकेट में चेज के दौरान 2000 रन बनाने वाले वर्ल्ड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
कोहली का चेज के दौरान टी20 करियर
कोहली ने 46 पारियों में 71.85 की ओसत और 136.96 के स्ट्राइक रेट से 2012 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक अपने बल्ले से 20 शतक लगाए। हालांकि कोई शतक उनके नाम नहीं है। कोहली से पहले रन चेज के मामले में आयरलैंड के शानदार खिलाड़ी पीआर स्टर्लिंग PR Stirling का नाम है, जिन्होंने 2074 रन बनाए हैं। कोहली अब इससे सिर्फ 64 रन दूर हैं।ये भी पढ़ें: IND vs AFG: कप्तान Rohit Sharma ने T20I में रचा इतिहास, MS Dhoni के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर खास क्लब में मारी धांसू एंट्री
चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- पीआर स्टर्लिंग- 2074
- विराट कोहली-2012
- डेविड वॉर्नर- 1788
- बाबर आजम- 1628