Move to Jagran APP

Virat Kohli ने फॉर्म में वापसी करते हुए बना डाला धांसू रिकॉर्ड, कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खास क्‍लब में मारी एंट्री

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाने वाले विराट ने दूसरी पारी में 53 रन बनाते ही खास रिकॉर्ड पर कब्‍जा जमाया। विराट कोहली के टेस्‍ट में 9000 रन पूरे हो गए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 18 Oct 2024 05:46 PM (IST)
Hero Image
दूसरी पारी में गरजा विराट कोहली का बल्‍ला। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।

पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में 53 रन बनाते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली के टेस्‍ट में 9000 रन पूरे हो गए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। विराट कोहली ने 116*वें टेस्‍ट की 197वीं पारी में 9000 टेस्‍ट रन पूरे किए।

सचिन तेंदुलकर ने बनाए सबसे ज्‍यादा रन

भारत की ओर से टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्‍ट की 329 पारियों में 15921 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 68 अर्धशतक और 51 शतक लगाए थे। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 163 टेस्‍ट की 284 पारियों में 13265 रन बनाए। सूची में तीसरे नंबर सुनील गावस्‍कर हैं, जिन्‍होंने 125 टेस्‍ट की 214 पारियों में 10122 रन बनाए थे।

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • सचिन तेंदुलकर: 15921 रन
  • राहुल द्रविड़: 13265 रन
  • सुनील गावस्‍कर: 10122 रन
  • विराट कोहली: 9000* रन
  • वीवीएस लक्ष्‍मण: 8781 रन

कोहली ने लिया 197 पारियों का सहारा

विराट कोहली ने 197 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 176 पारियों में, सचिन तेंदुलकर ने 179 पारियों में और सुनील गावस्‍कर ने 192 टेस्‍ट पारियों में 9000 टेस्‍ट रन पूरे किए थे। विराट कोहली ने 98 पारियों में 4500 टेस्‍ट रन पूरे किए थे।

पहली पारी में नहीं खुला था खाता

टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला था। उन्‍होंने 9 गेंदों का सामना किया था। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 102 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके और 1 छक्‍का लगाया। ग्लेन फिलिप्स ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया।

ये भी पढ़ें: Rachin Ravindra ने शतक जड़कर 12 साल का सूखा किया खत्‍म, कीवी बैटर का एम चिन्‍नास्‍वामी से है खास कनेक्‍शन

सबसे कम पारियों में 9000 टेस्‍ट रन बनाने वाले भारतीय

  • 176 पारियां- राहुल द्रविड़
  • 179 पारियां- सचिन तेंदुलकर
  • 192 पारियां - सुनील गावस्कर
  • 197 पारियां- विराट कोहली
ये भी पढ़ें: Rachin Ravindra ने शतक जड़कर 12 साल का सूखा किया खत्‍म, कीवी बैटर का एम चिन्‍नास्‍वामी से है खास कनेक्‍शन