Move to Jagran APP

IND vs BAN: एंटीगा में गरजा विराट कोहली का बल्‍ला, अर्धशतक से चूके फिर भी रच दिया‍ इतिहास

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में आज भारत का सामना बांग्‍लादेश से हो रहा है। विराट कोहली ने 132.14 की स्‍ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। इस दौरान किंग ने 1 चौका और 3 छक्‍के लगाए। इसके साथ ही विराट ने इतिहास भी रच दिया है। वह वनडे और टी20 वर्ल्‍ड कप में 3000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज बन गए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Published: Sat, 22 Jun 2024 09:27 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2024 09:27 PM (IST)
विराट कोहली ने छोटी सी पारी में किया बड़ा कारनामा। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में आज भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्‍लादेश से हो रहा है। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने अलग रंग में नजर आए। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहे कोहली ने खोई हुई फॉर्म प्राप्‍त की। तंजीम हसन साकिब ने विराट को बोल्‍ड किया।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने 132.14 की स्‍ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। इस दौरान किंग ने 1 चौका और 3 छक्‍के लगाए। इसके साथ ही विराट ने इतिहास भी रच दिया है। वह वनडे और टी20 वर्ल्‍ड कप में 3000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली ने वनडे वर्ल्‍ड कप में अब तक 37 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 59.83 की औसत से 1795 रन बनाए हैं। विश्‍व कप में विराट ने 5 शतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित शर्मा की सोच टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी, कप्तान कब लेंगे बड़ा फैसला?

टी20 वर्ल्‍ड कप में विराट का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्‍ड कप में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक खेले 32 मैच की 30 पारियों में 63.52 की औसत और 129.78 की स्‍ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने पिछले 4 मुकाबलों में 29 रन बनाए थे। आयरलैंड के खिलाफ विराट ने 1 रन, पाकिस्‍तान के विरुद्ध 4 रन और अफगानिस्‍तान के खिलाफ 24 रन बनाए थे। अमेरिका के खिलाफ तो विराट कोहली का खाता तक नहीं खुला था।

वनडे और टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन

विराट कोहली: 3002 रन

रोहित शर्मा: 2637 रन

डेविड वार्नर: 2502 रन

सचिन तेंदुलकर: 2278 रन

कुमार संगकारा: 2193 रन

शाकिब अल हसन: 2174 रन

क्रिस गेल: 2151 रन

ये भी पढ़ें: Lanka Premier League 2024: 1 जुलाई से सजेगी सितारों की महफिल; ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन समेत ये स्‍टार आएंगे नजर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.