Move to Jagran APP

ICC Awards: Virat Kohli कमाल हैं, मैदान के बाहर भी बना डाले बेहतरीन रिकॉर्ड्स, AB De Villiers भी पीछे छूटे

विराट कोहली के लिए साल 2023 बेहतरीन रहा। उनके बल्ले से खूब रन निकले। पूरे साल वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 27 मैचों की 24 पारियों में 1377 रन 1 विकेट और 12 कैच पकड़े। इस दौरान 6 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 765 रन बनाए थे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 25 Jan 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली 10 आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने गुरुवार को मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के विजेता के नाम की घोषणा की। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सभी को पछाड़ते हुए चौथी बार यह खिताब जीता। विराट कोहली चार बार ICC Men's ODI Cricketer of the Year का खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली के लिए साल 2023 बेहतरीन रहा। उनके बल्ले से खूब रन निकले। पूरे साल वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 27 मैचों की 24 पारियों में 1377 रन, 1 विकेट और 12 कैच पकड़े। इस दौरान 6 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 765 रन बनाए थे। विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

10 बार जीत चुके हैं आईसीसी अवॉर्ड

बात करें आईसीसी अवॉर्ड की तो विराट कोहली सबसे ज्यादा बार आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने कुल 10 बार आईसीसी अवॉर्ड जीते हैं। वहीं, चार बार आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। डिविलियर्स ने तीन बार यह अवॉर्ड जीता था।

यह भी पढ़ें- U19 World Cup: भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, आयरलैंड को 201 रन से हराया; मुशीर, नमन और सौम्य बने हीरो

विराट कोहली 10 आईसीसी पुरस्कार (वार्षिक + दशक) जीतने वाले पहले खिलाड़ी

  • 2010 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
  • 2010 दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी
  • वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2012
  • क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017
  • वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2017
  • क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018
  • टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2018
  • वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2018
  • स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2019
  • वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023

सर्वाधिक बार ICC पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में नामित

  • 4- विराट कोहली
  • 3 - एबी डिविलियर्स
  • 2 - एमएस धोनी
  • 2 - कुमार संगकारा
विराट कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 292 मैचों की 280 पारियों में 13848 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ था, लेकिन चोटिल होने कारणों से वह टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने चौथी बार जीता ICC Men's ODI Cricketer of the Year का खिताब, यह कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी