Virat Kohli ने फाइनल में तोड़ डाला गौतम गंभीर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, भारतीय बल्लेबाज ने ढेर सारी उपलब्धियां की अपने नाम
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 76 रन बनाए और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान कोहली ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी पीछे कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली का बल्ला पूरे टी20 वर्ल्ड कप-2024 में शांत रहा, लेकिन जब टीम इंडिया को कोहली की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनका बल्ला जमकर बोला और इस दिग्गज बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली कि उनके बल्ले से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन गए। कोहली ने अपनी इस पारी से गौतम गंभीर को भी पीछे कर दिया।
कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 59 रन गेंदों का सामना किया और छह चौके, दो चौकों मारे। कोहली की ये पारी तब आई जब टीम इंडिया ने 23 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे और भारत पर संकट मंडरा रहा था।
यह भी पढ़ें- IND vs SA Final: Rohit Sharma की भविष्यवाणी Virat Kohli ने सच साबित की, संकटमोचक बनकर फाइनल में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
बना दिए रिकॉर्ड
कोहली ने इस पारी से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गौतम गंभीर ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। कोहली ने 2014 और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक जमाए। कोहली की ये पारी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। शुरुआती दो पारी भी कोहली के नाम है। 2016 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाए थे। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी।