Move to Jagran APP

Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, भारत के लिए बनाया T20I का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर

Virat Kohli broke Rohit Sharma record in T20I विराट कोहली ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 09:27 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli first T20I century Asia cup 2022 (AP Photo)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Virat Kohli has the highest individual score for India in T20I history: एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जब विराट कोहली ओपनिंग करने आए तो उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी तो शुरू कर दी, लेकिन इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी बड़ी पारी खेल जाएंगे। हालांकि बीच में जब भारत को दो विकेट गिरे तो वो थोड़े स्लो हो गए, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने गेयर बदला तो अफगानिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। विराट कोहली ने इस मैच में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 

भारत के लिए कोहली ने खेली बेस्ट T20I की पारी

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 200.00 की स्ट्राइक रेट से 6 छक्के व 12 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साबित हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब विराट कोहली उनसे ऊपर आ गए। रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ी पारी 118 रन की खेली थी, लेकिन अब कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेलते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया। 

भारत के लिए T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप तीन बल्लेबाज-

122* - विराट कोहली

118 - रोहित शर्मा

117 - सूर्यकुमार यादव

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने पहले 32 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 53 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन के बाद शतक लगाने में सफलता अर्जित की। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। विराट कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों पर 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर रहा।