Move to Jagran APP

IND vs AUS: Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, Sachin Tendulkar को इन मामलों में छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। 4 रन के स्कोर पर भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। कोहली ने संभलकर खेलते हुए 75 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की बदौलत कोहली ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 08 Oct 2023 10:50 PM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है। विराट कोहली ने लाजवाब 85 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। साथ ही सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

इस पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी हासिल की। वहीं, विराट के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट ने रन चेज करते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

कोहली ने वनडे में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा (5517) रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर (5490 रन) को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। 

वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली-5517 रन

सचिन तेंदुलकर-5490 रन

रिकी पोंटिंग- 4186 रन

रोहित शर्मा- 3983 रन

कोहली के नाम दर्ज हुए अन्य रिकॉर्ड

ICC सीमित ओवर (वनडे और टी-20) टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन

  • 2785 - विराट कोहली (64 पारी)*
  • 2719 - सचिन तेंदुलकर (58)
  • 2422 - रोहित शर्मा (64)
  • 1707 - युवराज सिंह (62)
  • 1671 - सौरव गांगुली (32)
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Virat Kohli ने रिकॉर्ड बुक में मचाई उथल-पुथल, ऐसा करने वाले बने पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज

वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने बनाए 50+ स्कोर

  • 66 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2019 (हार)
  • 85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023 (जीत)

विश्व कप में भारत के पहले मैच में कोहली

  • 100* बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2011
  • 107 बनाम पाकिस्तान एडिलेड 2015
  • 18 बनाम साउथ अफ्रीका साउथेम्प्टन 2019
  • 85 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2023

वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर

  • 107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015
  • 100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011
  • 85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

वनडे विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 21 - सचिन तेंदुलकर
  • 9- रोहित शर्मा
  • 9- विराट कोहली
  • 8 - एम अजहरुद्दीन
  • 8- राहुल द्रविड़
  • 8- युवराज सिंह
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने 1992 के वर्ल्ड के बाद पहली बार विश्व कप में अपना पहला मुकाबला हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: स्पाइडरमैन बनकर Virat Kohli ने वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे