Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WI vs IND: 12 साल पहले पिता से भिड़े थे, अब बेटे के खिलाफ खेलेंगे Virat Kohli, सचिन तेंदुलकर की करेंगे बराबरी

Virat Kohli Can Join Sachin Tendulkar Special Club WI vs IND विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम अब डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत नए सिरे से करने वाली है। 12 जुलाई को वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला डोमिनिका में होगा जिसमें हर किसी की नजरें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बनी रहेगी।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 11 Jul 2023 04:30 PM (IST)
Hero Image
WI vs IND: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे Virat Kohli

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Can Join Sachin Tendulkar Special Club WI vs IND Test Series विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम अब डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत नए सिरे से करने वाली है। 12 जुलाई को वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।

ये मुकाबला डोमिनिका में होगा, जिसमें हर किसी की नजरें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बनी रहेगी। विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में जरूर है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहेरा मौका है। बता दें कि साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली ने दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल का सामना किया था। अब 12 साल बाद वह उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

WI vs IND: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे Virat Kohli

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार विदेशी सरजमीं पर पिता-बेटे की जोड़ी का सामना करने का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। ये रिकॉर्ड कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी अपने नाम कर चुके हैं। साल 2011 में कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) का सामना किया था।

वहीं, 12 साल बाद भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) को शामिल किया गया है। ये उम्मीद की जा रही है कि पहले टेस्ट मैच में तेजनारायण चंद्रपॉल को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो किंग कोहली अपने नाम ये खास उपलब्धि कर लेंगे।

टेस्ट सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार-

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन।