Move to Jagran APP

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान की कर सकते हैं बराबरी

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का शानदार मौका है। कोहली के पास महान सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका भी है। भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 09 Jan 2023 06:14 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली आगामी सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे तो उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड्स होंगे। कोहली इस दौरान महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खास रिकॉर्ड की बराबरी भी करना चाहेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा।

विराट कोहली अगर आगामी सीरीज में शतक जमाते हैं तो घरेलू जमीन पर सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने करीब चार साल से घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में शतक नहीं जमाया है। उन्‍होंने हाल ही में बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया था। तब उन्‍होंने 91 गेंदों में 113 रन बनाए थे। मगर इसके बाद स्‍टार बल्‍लेबाज का फॉर्म अच्‍छा नहीं रहा और दो टेस्‍ट में वो 45 रन बना सके थे।

बता दें कि घरेलू जमीन पर सबसे ज्‍यादा वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने 164 मैचों में 20 वनडे शतक जमाए हैं। कोहली ने 101 मैचों में 19 शतक जमाए हैं। घरेलू जमीन पर कोहली का आखिरी शतक मार्च 2019 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आया था।

घरेलू जमीन पर सबसे ज्‍यादा वनडे शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 164 मैचों में 20 शतक - सचिन तेंदुलकर
  • 101 मैचों में 19 शतक - विराट कोहली
  • 69 मैचों में 14 शतक - हाशिम अमला
  • 153 मैचों में 13 शतक - रिकी पोंटिंग
  • 110 मैचों में 12 शतक - रॉस टेलर
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में कोहली और तेंदुलकर संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं। कोहली ने केवल 47 वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक जमाए, जबकि तेंदुलकर ने 84 वनडे में 8 शतक जमाए हैं।

भारत बनाम श्रीलंका वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 47 वनडे में 8 शतक - विराट कोहली
  • 84 वनडे में 8 शतक - सचिन तेंदुलकर
  • 89 वनडे में 7 शतक - सनथ जयसूर्या
  • 37 वनडे में 6 शतक - गौतम गंभीर
  • 46 वनडे में 6 शतक - रोहित शर्मा
  • 76 वनडे में 6 शतक - कुमार संगकारा
विराट कोहली के पास आगामी सीरीज में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका होगा। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें 180 रन की दरकार है।

वनडे में सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

  • 463 वनडे में 18,426 रन - सचिन तेंदुलकर
  • 404 वनडे में 14,234 रन - कुमार संगकारा
  • 375 वनडे में 13,704 रन - रिकी पोंटिंग
  • 445 वनडे में 13,430 रन - सनथ जयसूर्या
  • 448 वनडे में 12,650 रन - महेला जयवर्धने
  • 265 वनडे में 12,471 रन - विराट कोहली
यह भी पढ़ें: रोहित के नेतृ्त्व में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, कब और कहां देखें मुकाबला

यह भी पढ़ें: विराट कोहली दोबारा नहीं मार सकते वैसे शॉट्स, हारिस रऊफ को याद आई वर्ल्ड कप की पिटाई