Move to Jagran APP

आस्ट्रेलिया में T20I में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कोहली, टाप 5 में रोहित, राहुल, धवन व रैना भी शामिल

Most runs in T20I in Australia for India आस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली हैं तो टाप 5 बल्लेबाजों में केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:02 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20WC 2022: पूरी दुनिया की नजर अब आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर टिक गई है। भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और टीम इंडिया को ट्राफी का दावेदार भी माना जा रहा है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीते, लेकिन इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी।

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो वो इस वक्त ज्यादा निरंतर नहीं दिख रही है और बुमराह के टीम में नहीं होने का टीम पर असर तो जरूर होगा। ऐसी स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा। टीम इंडिया में बेहतरीन बल्लेबाजों की कमी नहीं है जो वहां अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं। आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक किन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

विराट कोहली- विराट कोहली भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया में टी20 प्रारूप में सबसे सफल बल्लेबाज हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया में 11 टी20 मैचों में 451 रन 64.42 की औसत और 144.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 5 अर्धशतक लगाए हैं जबकि नाबाद 90 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। 

शिखर धवन- भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया की धरती पर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन ने यहां पर 9 मैचों में 33.87 की औसत से 271 रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया में 9 मैचों में 25.85 की औसत और दो हाफ सेंचुरी की मदद से 181 रन बनाए हैं। 

केएल राहुल- केएल की बात करें तो वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक खेले 8 टी20 मैचों में सिर्फ 108 रन ही बनाए हैं। 

सुरेश रैना- सुरेश रैना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने यहां पर खेले 5 टी20 मैचों में 52.00 की औसत और 140.54 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं।