Move to Jagran APP

Virat Kohli: T20I के रन चेज मास्टर हैं किंग कोहली, 90 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं वर्ल्ड में सबसे ज्यादा इतने रन

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने टी20 में चेज करते हुए अब तक 37 मैचों की 34 पारियों में 90.35 की औसत से 1536 रन बनाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 03:54 PM (IST)
Hero Image
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले विराट कोहली का फार्म में आना टीम इंडिया के लिए किस कदर लाभदायक साबित हुआ है ये आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में देखने को मिला। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने एंकर की भूमिका निभाई और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। कोहली ने इस मैच में 48 गेंदों पर 4 छक्को व 3 चौकों की मदद से 63 रन बनाए।

चेज करते हुए किंग कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा 1536 रन

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने टी20 में चेज करते हुए अब तक 37 मैचों की 34 पारियों में 90.35 की औसत से 1536 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रन चेज करते हुए कोहली ने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 135.33 का रहा है। 

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 1195 रन बनाए और उनका औसत 41.20 का रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर 1193 रन के साथ रोहित शर्मा हैं जिन्होंने ये रन 29.82 की औसत से बनाए हैं। बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं और रन चेज करते हुए उन्होंने 1018 रन बनाए हैं। जबकि 902 रन से साथ ग्लेन मैक्सवेल पांचवं नंबर पर हैं। 

T20I में सफल रन चेज में सर्वाधिक रन-

1536 - विराट कोहली (औसत 90.35 )

1195 - डेविड वार्नर (औसत 41.20 )

1193 - रोहित शर्मा (औसत 29.82)

1018 - बाबर आजम (औसत 48.47 )

902 - ग्लेन मैक्सवेल (औसत 41.00)