Move to Jagran APP

Virat Kohli ने ऑस्‍ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

Virat Kohli century भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में विराट कोहली ने शतक लगाया। पहली पारी में 5 रन बनाने वाले विराट ने दूसरी पारी में शतक लगाया। यह पर्थ में विराट कोहली का दूसरा शतक है। इतना ही नहीं यह विराट कोहली के टेस्‍ट करियर का 30वां शतक भी है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 24 Nov 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली ने पर्थ में लगाया एक और शतक। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में विराट कोहली ने शतक लगाया। पहली पारी में 5 रन बनाकर आलोचनाओं का शिकार हुए विराट कोहली ने दूसरी पारी में मुंह तोड़ जवाब दिया। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इतना ही नहीं विराट ने कीर्तिमान की झड़ी लगा दी।

पर्थ में लगाया दूसरा शतक

यह पर्थ में विराट कोहली का दूसरा टेस्‍ट शतक है। विराट कोहली के ऑस्‍ट्रेलिया में 7 टेस्‍ट शतक हो गए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्‍ट्रेलिया में 6 टेस्‍ट शतक लगाए थे।

कोहली ने लंबे समय बाद टेस्‍ट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्‍होंने जुलाई 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्‍पेन में सेंचरी जड़ी थी। यह विराट कोहली के टेस्‍ट करियर का 30वां शतक है। मुकाबले में 74 रन बनाते ही विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया में 3500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए।

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज

  • 9 - जैक हॉब्स
  • 7 - वैली हैमंड
  • 7 - विराट कोहली
  • 6 - हर्बर्ट सटक्लिफ
  • 6 - सचिन तेंदुलकर

इस साल का पहला टेस्‍ट शतक

इससे पहले इस साल टेस्‍ट में विराट के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे थे। उन्‍होंने बस एक ही अर्धशतक लगाया था। साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 46, 12 रन बनाए थे। बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में विराट ने दोनों पारी में 23 (6, 17) रन और दूसरे टेस्‍ट में 76 (47, 29*) रन जड़े थे।

कीवी टीम के विरुद्ध पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट डक पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्‍होंने वापसी करते हुए 70 रन ठोके थे। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्‍ट में विराट कोहली ने 18 (1, 17) और मुंबई के वानखेड़े में 5 (4, 1) रन बनाए थे।

भारत के लिए किसी विदेशी देश में सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • 7 - वेस्टइंडीज में सुनील गावस्कर
  • 7- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली
  • 6- इंग्लैंड में राहुल द्रविड़
  • 6- ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में पहले शतक से बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, सूरमाओं के लिस्ट में लिखवाया नाम

100 रन बनाकर रहे नाबाद

कोहली 143 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 8 चौके और 2 छक्‍के ठोके। विराट की सेंचुरी के साथ ही भारतीय टीम ने दूसरी पारी 487-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के पास 533 रन की बढ़त है। कोहली के अलावा यशस्‍वी जायसवाल ने भी शतक लगाया। यशस्‍वी ने 297 गेंदों पर 161 रन की पारी खेली।

किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय

  • 13 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
  • 11 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 9 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
  • 9 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 8 - सुनील गावस्कर बनाम ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें: VIDEO: Virat के छक्के से सिक्योरिटी गार्ड को लगी चोट, सिर पकड़े दर्द में आया नजर; कोहली को भी लगा बुरा