Move to Jagran APP

Asia cup T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम, रोहित शर्मा के नाम सर्वाधिक व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर

Ind vs Pak Asia cup 2022 एशिया कप टी20 की बात करें तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन अब तक विराट कोहली ने बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा के नाम पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 05:36 AM (IST)
Hero Image
Ind vs Pak, Asia cup 2022, Virat Kohli(AP Photo)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप 2022 को टी20 फॉर्मेट के रूप में खेला जा रहा है। इससे पहले साल 2016 में एशिया कप में इसी प्रारूप में सारे मैच खेले गए थे और भारत चैंपियन बना था। अब दूसरी बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। इस सीजन में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से करेगा।

एशिया कप टी20 की बात करें तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन अब तक विराट कोहली ने बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा के नाम पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं एशिया कप टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के नाम पर दर्ज है। आइए जानते हैं एशिया कप टी20 में अब तक भारतीय टीम व इसके खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स के बारे में साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे टीम के कुछ रिकॉर्ड पर।  

एशिया कप टी20 में भारत के रिकार्ड्स

  • 85/5 भारत का पाकिस्तान के विरुद्ध एशिया कप टी-20 में सर्वाधिक स्कोर है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2016 में मीरपुर में 83 रनों पर समेट दिया था। 83 रन ही पाकिस्तान का भारतीय टीम के विरुद्ध इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर है।
  • 153 कुल रन विराट कोहली भारत की ओर से एशिया कप टी-20 में बनाने वाले सर्वाधिक स्कोरर हैं। उन्होंने पांच मैचों में इतने रन बनाए हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 56 रन है। उन्होंने एक पचासा लगाया है।
  • 83 रन रोहित शर्मा ने एशिया कप टी-20 में 2016 मीरपुर में बनाए। भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज का यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
  • 7 विकेट हार्दिक पांड्या ने एशिया कप टी-20 में पांच मैचों में लिए हैं। भारत की ओर से किसी गेंदबाज का इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
  • 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले हैं जिसमें उसे एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। उसे यह हार आस्ट्रेलिया से पिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी। 
2021 टी-20 विश्व कप के बाद से टीमों के शीर्ष क्रम (शीर्ष-तीन बल्लेबाज) का प्रदर्शन

टीम, मैच, रन

भारत, 29, 2640

पाकिस्तान, 13, 1356

श्रीलंका, 19, 1269

बांग्लादेश, 19, 997

अफगानिस्तान, 15, 854

नोट : आइसीसी के पूर्ण सदस्यों को लिया गया।

2021 टी-20 विश्व कप के बाद से टीमों के मध्य क्रम का स्ट्राइक रेट

टीम, रन, स्ट्राइक रेट, औसत

पाकिस्तान, 627, 152.18, 26.12

भारत, 1838, 142.26, 27.84

अफगानिस्तान, 1120, 123.62, 25.45

श्रीलंका, 1231, 119.05, 20.86

बांग्लादेश, 1322, 112.31, 18.61

नोट : आइसीसी के पूर्ण सदस्यों को लिया गया।

पावरप्ले का रोमांच

भारत और पाकिस्तान के बीच हर गेंद को देखना रोमांच से कम नहीं है, लेकिन पावरप्ले में इसका ज्यादा मजा आने वाला है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जनवरी 2021 के बाद से साथ में 1000 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रन बनाए हैं। भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने भी इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 20 में से 12 विकेट पावरप्ले में ही लिए हैं। पावरप्ले में इन खिलाड़ियों की भिड़ंत से रोमांच बढ़ जाएगा।

ओस का खेल

दुबई के स्टेडियम में होने वाले मैच में ओस पड़ेगी और इसको देखते हुए कोई टीम टास जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। भारतीय टीम ने पिछले कुछ मैचों में पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया है और अब देखना ये है कि अगर रोहित शर्मा टास जीत जाते हैं तो वह क्या फैसला लेंगे।

शाहीन के बिना अधूरे बाबर

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बिना कप्तान बाबर आजम अधूरे हैं। अफरीदी ज्यादातर विकेट पावरप्ले में निकालकर अपने कप्तान का आधा काम आसान कर देते हैं, अब उनके नहीं रहने से बाबर को भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपना दिमाग तेज चलाना होगा। बाबर को दुबई के स्टेडियम में चतुराई दिखाते हुए गेंदबाजों का इस्तेमाल करना होगा। खासकर पावरप्ले के ओवर में जहां भारतीय टीम ने जनवरी 2021 के बाद 37 पारियों में 71 छक्के जड़े हैं।