WI vs AFG: Nicholas Pooran और वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड बुक को किया तितर-बितर, अफगानिस्तान का निकला दम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह विंडीज टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने टी20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया। इस मैच में विंडीज टीम के बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बल्ले से खूब धूम-धड़ाका किया। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 218 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था ,जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल रहा।
इसके जवाब में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम 114 रन पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी जीत हासिल की। ये टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज की लगातार चौथी जीत रही। इस मैच में जमकर रनों की बरसात के साथ इस मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स टूटे। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
WI vs AFG: वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
1. T20I में वेस्टइंडीज की बड़े अंतर से जीत
वेस्टइंडीज की टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरी सबसे बड़े अंतर से जीत रही। अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज ने 104 रन से हराया। इससे पहले 2024 में ही युगांडा के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के मैच में वेस्टइंडीज ने 134 रन से जीत दर्ज की थी।2. वेस्टइंडीज की टी20 इंटरनेशनल में बड़े अंतर से जीत की लिस्ट
134 रन, वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना, 2024104 रन, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024
84 रन, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 201474 रन, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 201273 रन, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014