WI vs AFG: Nicholas Pooran ने T20I क्रिकेट में एकसाथ तोड़ डाले 'यूनिवर्स बॉस' के दो रिकॉर्ड, स्टैंड्स में गेंद ताकते रह गए सभी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (WI vs AFG) के बीच आज यानी 18 जून को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को 104 रन से मात दी। विंडीज टीम की तरफ से धाकड़ बैटर निकोलस पूरन (Nichola Pooran) का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। निकोलस पूरन ने सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल के दो महारिकॉर्ड ध्वस्त किए।
Nicholas Pooran ने तोड़ डाले Chris Gayle के दो महारिकॉर्ड
दरअसल, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल के नाम टी20I में 124 सिक्स दर्ज थे। इसके साथ ही पूरन मेंस T20I में 2000+ रन तक पहुंचने वाले पहले विंडीज खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Gary Kirsten: कोच गैरी कर्स्टन ने खोली पाकिस्तान टीम की पोल तो भज्जी ने दी ऐसी सलाह, गंभीर को भी चुभी होगी ये बात!
T20I में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बैटर
128 - निकोलस पूरन
124 - क्रिस गेल
111 - एविन लुईस99 - कीरोन पोलार्ड90 - रोवमैन पॉवेल83-आंद्रे रसेल69 - मार्लन सैमुअल्स