Move to Jagran APP

तुम सा कोई नहीं Lizelle Lee... WBBL में किया संजू सैमसन जैसा कमाल, बनीं टूर्नामेंट के इतिहास की पहली खिलाड़ी

Womens Big Bash League 2024 Lizelle Lee विमंस बिग बैश लीग के 25वें मुकाबले में बुधवार को होबार्ट हरीकेन विमंस का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स विमंस से हुआ। इस मैच में होबार्ट हरीकेन विमंस की सलामी बल्‍लेबाज लिजेल ली ने इतिहास रच दिया। ली ने मुकाबले में शतक ठोका। इसके साथ ही वह लीग में लगातार 2 शतक लगाने वाली पहले प्‍लेयर बन गई हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 13 Nov 2024 05:28 PM (IST)
Hero Image
लिजेल ली ने खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस बिग बैश लीग के 25वें मुकाबले में लिजेल ली ने शतक ठोका। इसके साथ ही उन्‍होंने इतिहास रच दिया। वह विमंस बिग बैश लीग में लगातार 2 शतक लगाने वाली पहली प्‍लेयर बन गई हैं।

होबार्ट हरीकेन विमंस की सलामी बल्‍लेबाज लिजेल ली ने एडिलेड स्ट्राइकर्स विमंस के खिलाफ 103 रन की पारी खेली। हालांकि, वह रन आउट हुईं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने 59 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के साथ ही 4 छक्‍के भी लगाए।

होबार्ट हरीकेन ने जीता मुकाबला 

मुकाबले की बात करें तो लिजेल ली की सेंचुरी की बदौलत होबार्ट हरीकेन विमंस ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 191 रन बनाए। निकोला केरी ने भी अर्धशतक लगाया। जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स विमंस 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। स्‍मृति मंधाना और लौरा वोल्वार्ड्ट का अर्धशतक भी उनकी टीम के काम नहीं आया।

होबार्ट हरीकेन की खराब शुरुआत

एडिलेड स्ट्राइकर्स विमंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरीकेन विमंस की शुरुआत खास नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा। मेघना शट्ट ने व्याट-हॉज को बोल्‍ड किया। व्‍याट गोल्‍डन डक का शिकार हुईं।

इसके बाद ली ने निकोला केरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। 15वें ओवर में ली रन आउट हुईं। इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। निकोला केरी ने 46 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 7 चौके और 1 छक्‍का निकला। उनके अलावा कप्‍तान एलिस विलानी ने 3 चौकों की मदद से 14 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए।

इमेज- Hobart Hurricanes X

ये भी पढ़ें: WBBL में हरमनप्रीत कौर,शेफाली वर्मा को नहीं मिला खरीदार, स्मृति मंधाना सहित 6 स्टार क्रिकेटर दिखाएंगी जलवा

28 रन से मिली हार

192 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स विमंस 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। स्‍मृति मंधान और केटी मैक ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। 8वें ओवर में मंधाना आउट हुईं। उन्‍होंने 32 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। उनके अलावा केटी ने 14 रन और कप्‍तान ताहलिया मैकग्राथ ने 4 रन बनाए। लौरा वोल्वार्ड्ट 63 रन और ब्रिजेट पैटरसन 23 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ये भी पढ़ें: Lizelle Lee ने गर्दा उड़ा दिया... 75 गेंद पर ठोके नाबाद 150 रन, WBBL में रचा नया इतिहास; मंधाना-हैरिस को पीछे छोड़ा