AUS vs NED: World Cup में David Warner का एक और बड़ा कारनामा, मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की करी बराबरी
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में डेविड वॉर्नर अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दिल जीत ले गए हैं। कंगारू ओपनर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक और शतक ठोक दिया है। वॉर्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों पर 104 रन की दमदार पारी खेली। वॉर्नर ने खास मामले में पोंटिंग क रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 06:36 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में डेविड वॉर्नर अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दिल जीत ले गए हैं। कंगारू ओपनर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक और शतक ठोक दिया है। वॉर्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों पर 104 रन की दमदार पारी खेली। इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने खास मामले में रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
वॉर्नर ने ठोका शतक
डेविड वॉर्नर शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए और उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात की। कंगारू ओपनर ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए चौके के साथ अपने वनडे करियर की 32वीं फिफ्टी जमाई। अर्धशतक पूरा करने के बाद वॉर्नर ने अपना विकराल रूप धारण किया और जमकर चौके-छक्के बरसाए। वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। विश्व कप 2023 में कंगारू ओपनर का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की यादगार पारी खेली थी।
David Warner is inevitable 💯 Back-to-back centuries for the Australian opener 👏@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #AUSvNED pic.twitter.com/sr4Sn9xHPi
— ICC (@ICC) October 25, 2023
पोंटिग-मार्क वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी
डेविड वॉर्नर ने रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। विश्व कप के एक सीजन में लगातार दो शतक जमाने का कारनामा करने वाले वॉर्नर चौथे कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मार्क वॉ ने यह मुकाम साल 1996 में हासिल किया था। वहीं, रिकी पोंटिंग ने 2003 और मैथ्यू हेडन ने साल 2007 में लगातार दो सेंचुरी लगाई थी।स्मिथ के साथ निभाई शतकीय साझेदारी
मिचेल मार्श के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन जोड़े। वॉर्नर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली।