Move to Jagran APP

Aus vs Pak David Warner: झुकेगा नहीं, रूकेगा नहीं वॉर्नर! तूफानी शतक ठोककर डेविड ने Chris Gayle को छोड़ा पीछे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए। PAK के खिलाफ डेविड का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने मैच में 163 रन बनाए।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:37 PM (IST)
Hero Image
AUS vs PAK: चिन्नास्वामी में David Warner ने जड़ा तूफानी शतक
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। David Warner Breaking Record Aus vs Pak: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए।

कंगारू टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में कामयाब हुए।

दोनों ही बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हुई। पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने मैच में 124 गेंदों का सामना करते हुए 163 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने यूनिवर्स बॉस ‘क्रिस गेल’ को पछाड़ दिया।

AUS vs PAK: चिन्नास्वामी में David Warner ने जड़ा तूफानी शतक

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का पिछले तीन मैचों में बल्ला खामोश रहा था, जिसकी पूरी कसर उन्होंने इस मैच में पूरी कर दी और शानदार 163 रन की पारी खेलते हुए 163 रन बनाए। वनडे विश्व कप 2023 में यह किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी खेली।

यह भी पढ़ें:

Aus vs Pak David Warner: वॉर्नर ने सेंचुरी के साथ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की पोंटिंग-कोहली की बराबरी

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड ने बतौर ओपनर सर्वाधिक 150 रन बनाने के मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड पछाड़ा। वॉर्नर ने 13 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 150 रन बनाए है, जबकि गेल ने 12 बार यह कारनामा किया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सर्वाधिक 150 रन बनाने वाले बैटर

16 बार- वीरेंद्र सहवाग

13 बार - डेविड वार्नर

12 बार - क्रिस गेल

11 बार - एलिस्टेयर कुक

11 बार- सुनील गावस्कर

11 बार - रोहित शर्मा

PAK के खिलाफ ODI में वॉर्नर की पिछली पांच पारियां

1. 130 रन- 119 गेंद

2. 179 रन-128 गेंद

3.107 रन- 111 गेंद

4. 163 रन- 124 गेंद