Ind vs Ban Virat Kohli: कोहली ने Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया धराशायी , इस मामले में बन गए किंग
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पुणे के MCA स्टेडियम में इतिहास रच दिया हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 के 17वें मैच में किंग कोहली ने 77 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:19 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Record Ind vs Ban: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पुणे के MCA स्टेडियम में इतिहास रच दिया हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 के 17वें मैच में किंग कोहली ने 77 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बता दें कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
Ind vs Ban: Virat Kohli ने Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 77 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। वह यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कोहली के अलावा दो ही खिलाड़ी ऐसे है, जिन्होंने 26 हजार रन का आकंड़ा पार किया। रन मशनी कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 511 मैच की 567 पारी में 106 के स्ट्राइक रेट के साथ 26000 रन बनाए।बता दें कि सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन बनाने के लिए कुल 601 पारियां लगी थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1.सचिन तेंदुलकर- 664 मैचों - 34,357 रन2. कुमार संगकारा- 594 मैचों- 28,016 रन3. रिकी पोंटिंग- 560 मैचों- 27,483 रन4. विराट कोहली- 511 मैचों- 26000* रन5.महेला जयावर्धन- 652 मैचों- 25,957 रन