IND vs ENG: लखनऊ में कप्तान Rohit Sharma ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, फिंच-मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड धराशायी; हासिल किया खास मुकाम
लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। हिटमैन ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की लाजवाब पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। तीन सिक्स जमाने के साथ ही भारतीय कप्तान ने खास मामले में आरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 29 Oct 2023 06:39 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। हिटमैन ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की लाजवाब पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। तीन सिक्स जमाने के साथ ही भारतीय कप्तान ने खास मामले में आरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित ने तोड़ा फिंच-मैकुलम का रिकॉर्ड
दरअसल, बतौर कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम से आगे निकल गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन सिक्स जमाने के साथ ही फिंच को पीछे छोड़ दिया है। हिटमैन के नाम अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 20 छक्के दर्ज हो गए हैं। वहीं, फिंच ने 2019 में 18 सिक्स लगाए थे। मैकुलम ने साल 2015 में बतौर कप्तान 17 छक्के जमाए थे। रोहित ने फिंच और मैकुलम दोनों को पछाड़ दिया है।
TAKE A BOW, ROHIT SHARMA...!!!
87 (100) with 10 fours and 3 sixes - missed out on yet another big score. What could've been his 8th World Cup century, the Hitman show. pic.twitter.com/kM83QLNIex
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2023
मोर्गन के रिकॉर्ड पर रोहित की नजर
बतौर कप्तान एकदिवसीय वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम है, जिन्होंने साल 2019 में 22 सिक्स लगाए थे। यानी अगर रोहित आने वाले तीन मैचों में तीन सिक्स लगाने में सफल रहते हैं, तो विश्व कप के एक सीजन में वह सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले कप्तान बन जाएंगे। यह काम रोहित के लिए मुश्किल भी नजर नहीं आता है।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर उजागर हुई भारत के स्टार बैटर की बड़ी कमजोरी, सस्ते में लौटा पवेलियन, सोशल मीडिया पर उठी टीम से बाहर करने की मांग