Move to Jagran APP

IND vs ENG: लखनऊ में दिल तोड़ गए Virat Kohli, पहली बार World Cup में हुए डक पर आउट, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली के बल्ले से एक और धांसू पारी देखने की आस लगाकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे फैन्स को आज मायूस होना पड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में किंग कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। 9 गेंदों का सामना करने के बाद विराट डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स को आसान सा कैच थमाकर चलते बने।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:37 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli Duck: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जीरो पर आउट हुए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीVirat Kohli Duck: विराट कोहली के बल्ले से एक और धांसू पारी देखने की आस लगाकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे फैन्स को आज मायूस होना पड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में किंग कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। 9 गेंदों का सामना करने के बाद विराट डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स को आसान सा कैच थमाकर चलते बने।

कोहली डक पर आउट

वर्ल्ड कप 2023 में पहली ही गेंद से रंग में नजर आने वाले विराट लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत से ही दिक्कत में नजर आए। डेविड विली ने जिस ओवर में विराट को पवेलियन की राह दिखाई, उस ओवर की पहली चार गेंदें कोहली डॉट खेल चुके थे और उन पर दबाव साफतौर पर नजर आ रहा था। विराट बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आगे बढ़े, लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क अच्छी तरह से नहीं हो सका और बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच लपकते हुए कोहली की पारी का अंत कर दिया। कोहली 9 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर पवेलियन लौटे।

वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

50 ओवर के विश्व कप में यह पहला मौका है जब विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। भारत की तरफ से टॉप सात में खेलने वाले बल्लेबाजों में विराट सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वीं बार डक पर आउट हुए हैं। कोहली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर भी 34 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग 31 बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Rohit Sharma ने टॉस के साथ ही जड़ दिया 'अनोखा शतक', चुनिंदा भारतीय खिलाड़ी हासिल कर पाएं ये मुकाम

भारत की खराब शुरुआत

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल 13 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल को क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, कोहली डेविड विली का शिकार बने। श्रेयस अय्यर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 16 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।