Pak vs Afg: चेन्नई में पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास, 1168 गेंद के बाद पहली बार ODI में किया बड़ा कारनामा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम की तरफ से इमान उल हक और शफीक ने शानदार शुरुआत की।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 23 Oct 2023 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Pak vs Afg Abdullah shafique। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम की तरफ से इमान उल हक और शफीक ने शानदार शुरुआत की।
दोनों ही ओपनर्स ने शुरू के ओवर्स में पिच को अच्छी तरह से समझा और इसके बाद अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने नवीन उल हक और मुजीब के ओवर में जमकर रन बटोरे। पावरप्ले तक पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट गंवाए 56 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान टीम ने चेन्नई मैदान पर इतिहास रच दिया।
Pakistan टीम ने पावरप्ले (वनडे 2023) में पहली बार जड़ा छक्का
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप के मैच में पाकिस्तान टीम ने वनडे क्रिकेट 2023 में पहली बार पावरप्ले के दौरान शानदार छक्का जड़ा।टीम की तरफ से अब्दु शफीक ने पारी के 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा। यह छक्का नवीन उल हक के ओवर में आया। बता दें कि इस दौरान पाकिस्तान टीम ने 1168 गेंदों का सामना करने के बाद इस साल (2023) वनडे में पहला सिक्स लगाया।
यह भी पढ़ें:
भारतीय खिलाड़ी अपने उत्साह को नहीं कर पाए काबू, स्पाइडर-कैम के जरिये पता चला कि कौन है 'मैच का बेस्ट फील्डर', देखें वीडियो
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर भारत है, जिसने कुल 46 छक्के जड़े है। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के नाम कुल 35 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में वनडे में इस साल 34 छक्के लगाए।