Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Cup Final: वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर एक नजर, अभी तक पांच बार बना है चैंपियन

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1975 में हुई। पहली बार इंग्लैंड में खेला गया। 48 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीमों में से एक है। इस बार के वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लय हासिल कर ली है। वह लगातार आठ मैच जीत चुका है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार जीते हैं वर्ल्ड कप के खिताब। फोटो- एपी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण है। इसका फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार खिताब जीता है तो वहीं भारत ने दो बार ट्रॉफी जीती है।

गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1975 में हुई। पहली बार इंग्लैंड में खेला गया। 48 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीमों में से एक है। इस बार के वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लय हासिल कर ली है। वह लगातार आठ मैच जीत चुका है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। 

ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सफर 

साल स्थान
1975 उपविजेता
1979 ग्रुप चरण से बाहर
1983 ग्रुप चरण से बाहर
1987 विजेता
1992 राउंड-रॉबिन स्टेज
1996 उपविजेता
1999 विजेता
2003 विजेता
2007 विजेता
2011 क्वार्टर फाइनल
2015 विजेता
2019 सेमीफाइनल
2023 फाइनल

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन बार वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीतने वाले पहली टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, दो बार रिकी पोंटिंग, और माइकल क्लार्क की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी है।

बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हो चुकी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दी थी। अब भारत के उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। 

यह भी पढ़ें- World Cup Final: 48 साल वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर, अभी तक दो बार बना है चैंपियन