Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SL vs IND: Yashasvi Jaiswal रचेंगे इतिहास, दूसरे टी20I में 7 रन बनाते ही बन जाएंगे नंबर वन; रोहित-बाबर सब पीछे छूटेंगे

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 43 रन की जीत हासिल की है। इस जीत से टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर आ गई है। पहले टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 40 रन निकले और इस पारी की बदौलत वह मौजूदा साल में 1000 रन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 28 Jul 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
SL vs IND 2nd T20I: यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं नंबर-1

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20I मैच में 43 रन से जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत की तरफ से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत के अलावा कप्तान सूर्या ने शानदार पारी खेली। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंत में श्रीलंकाई टीम को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया और जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस मैच में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 40 रन निकले और इस पारी की बदौलत वह मौजूदा साल में 1000 रन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए। दूसरे टी20 मैच में यशस्वी को 7 रन की जरूरत है और अगर वह ये रन बना लेते है तो वह इतिहास रच देंगे।

SL vs IND 2nd T20I: यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं नंबर-1

दरअसल, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए मौजूदा साल शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी20 मैच में 190.47 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। 

अब अगर वह श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में 7 रन बना लेते है तो वह मौजूदा साल (2024) में 1000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे। इस मामले पर दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस 25 मैचों की 27 पारियों में 878 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा 17 मैचों की 22 पारियों में 833 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: Yashasvi Jaiswal का जमकर उड़ा मजाक, रोहित-विराट के नाम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लगाई क्लास- VIDEO

T20 क्रिकेट में पावरप्ले में सर्वाधिक 40+ रन बनाने वाले बैटर

रोहित शर्मा- 4

यशस्वी जायसवाल- 4

शिखर धवन- 2

केएल राहुल- 2

वीरेंद्र सहवाग-1

रॉबिन उथप्पा- 1

ऋतुराज गायकवाड़-1