Move to Jagran APP

IND vs BAN Test: भारतीय टीम कहीं अपने ही घर में न हो जाए उलटफेर का शिकार, 3 कारणों से रोहित शर्मा के फूलने लगे हाथ-पैर

पाकिस्‍तान को पहली बार टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद अब बांग्‍लादेश टीम भारत दौरे पर आ रही है। बांग्‍लादेश टीम इस हफ्ते भारत आ जाएगी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। टीम में ज्‍यादातर वही प्‍लेयर हैं जो पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेले थे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 12 Sep 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
19 सितंबर से शुरू होगी टेस्‍ट सीरीज। इमेज- बीसीसीआई, बीसीबी
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान को पहली बार टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद अब बांग्‍लादेश टीम भारत दौरे पर आ रही है। बांग्‍लादेश टीम इस हफ्ते भारत आ जाएगी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

पाकिस्‍तान में इतिहास रचकर आ रही बांग्‍लादेश टीम की नजर अब भारत में टेस्‍ट सीरीज फतेह करने पर होगी। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। बांग्‍लादेश टीम में ज्‍यादातर वही प्‍लेयर हैं, जो पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेले थे। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की टेंशन बढ़ गई है।

इनफॉर्म है टीम

बांग्‍लादेश टीम हाल ही में पाकिस्‍तान को उनके घर में टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप कर आ रही है। बांग्‍लादेश ने पहली बार पाकिस्‍तान को टेस्‍ट मैच में और टेस्‍ट सीरीज में हराया। बांग्‍लादेश ने पहला टेस्‍ट 10 विकेट से और दूसरा टेस्‍ट 6 विकेट से अपने नाम किया था। टीम के ज्‍यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। ऐसे में बांग्‍लादेश टीम भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भारतीय प्‍लेयर्स की खराब फॉर्म

बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम के कई सीनियर प्‍लेयर लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं कुछ प्‍लेयर्स की फॉर्म खराब चल रही है। बांग्‍लादेश दौरे के लिए चुने गए कई प्‍लेयर्स दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इनमें से ज्‍यादातर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। वहीं सरफराज खान, यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

एशियन पिच की समझ

बांग्‍लादेश टीम को एशियन पिच की पूरी समझ है। उनके बल्‍लेबाज भारतीय स्पिनर्स का अच्‍छे से सामना कर सकते हैं। ऐसे में बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों को परेशान करना आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी को बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीतनी है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

ये भी पढ़ें: Khaled Mahmud: भारत दौरे से पहले BCB निदेशक ने दिया पद से इस्तीफा, 18 साल तक निभाई है कई महत्वपूर्ण भूमिका

बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

ये भी पढ़ें: Bangladesh Test Squad: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, 26 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री