Move to Jagran APP

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन से पहले बदली गई खिलाड़ियों की लिस्ट, 39 नए नामों को किया गया शामिल

WPL Auction 2023 नए शामिल किए गए खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड के चार स्कॉटलैंड के दो और ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। उद्घाटन WPL नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने वाली पांच टीमें होंगी।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 13 Feb 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
सोमवार को होगी महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन के एक दिन पहले 39 और खिलाड़ियों के नाम को लिस्ट में शामिल किया गया है। इनमें 23 खिलाड़ी भारत से हैं, जबकि 8 खिलाड़ी थाईलैंड के हैं। साथ ही 16 विदेश खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है।

नए शामिल किए गए खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड के चार, स्कॉटलैंड के दो और ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। उद्घाटन WPL नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने वाली पांच टीमें होंगी। प्रत्येक टीम को 12 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स मिला है। सोमवार को महिला आईपीएल के लिए पहले कुल 409 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, अब 448 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

WPL ऑक्शन के लिए शामिल किए गए नए खिलाड़ीः-

इंग्लैंड: एमिली अरलट (20 लाख रुपये बेस प्राइस), केटी लेविक, जॉर्जिया एडम्स और होली आर्मिटेज (10 लाख रुपये बेस प्राइस)

ऑस्ट्रेलिया: निकोला हैनकॉक (10 लाख रुपये बेस प्राइस)

स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्रायस और सारा ब्राइस (10 लाख रुपये बेस प्राइस)

नीदरलैंड्स: बैबेट डी लीडे (10 लाख रुपये बेस प्राइस)

थाईलैंड: सोरनारिन टिप्पोच, चानिडा सुथिरुंग, थिपाचा पुथावोंग, सुलेपोर्न लाओमी, ओनिचा कामचोम्फु, नानापत खोनचारोनकाई, नट्टाया बूचथम, नरुमोल चायवई (10 लाख रुपये बेस प्राइस)

भारत के खिलाड़ियों की सूचीः-

नैन्सी पटेल, निकिता सिंह, सुमित्रा जाट, प्रियंका बाला और शीतल राणा (20 लाख रुपये बेस प्राइस), अपूर्वा भारद्वाज, लाल रिन फेली, आशा शोभना, शिवानी जांगिड़, भारती रावल, मयूरी सिंह, रीति तोमर, अनीशा अंसारी, नीना चौधरी, निकिता चौहान, मोनिका देवी, शिवानी सिंह, दृश्य चतुर्थ, आकांक्षा कोहली, मुक्ता मागरे, कशिश अग्रवाल, सारा महाजन और देबस्मिता दत्ता (10 लाख रुपये बेस प्राइस)।