Independence Day: 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने खाई देश की रक्षा करने की कसम, सेना का भी रहे चुके हिस्सा
Independence Day पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देशवासी एक दूसरे को आजादी की बधाई दे रहे हैं। वही कई भारतीय क्रिकेटर्स की 15 अगस्त से जुड़े किस्से सामने आ रहे हैं। भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो भारतीय सेना का हिस्सा रहे। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव का नाम शामिल है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है। यहां तक कि क्रिकेटर्स को लोग भगवान की तरह चाहते हैं। क्रिकेट में एंट्री करने से लेकर टीम का हिस्सा बने रहने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं और खेल से रिटायरमेंट के बाद वह देश के प्रति अपने लगाव और देशभक्ति को दिखाने से नहीं चूकते।
कई क्रिकेटर्स ने खेल के मैदान से सेना के बटालियन तक का सफर तय किया है और देश की सेना के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया। आइए जानते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो सेना का हिस्सा रहे।
5 क्रिकेटर्स जो भारतीय सेना का रहे हिस्सा
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज और वनडे और टेस्ट में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए।साल 2010 में उन्हें भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित किया गया था। वह इस सम्मान को पाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी रहे। सचिन ने वायु सेना की सुखोई विमान को भी उड़ाया है।
2. एमएस धोनी (MS Dhoni)
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। साल 2011 में धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान किया गया। उन्हें यह रैंक भारतीय सैना की पैराशूट रेजिमेंट में मिली। उन्होंने आगरा में पैरा-रेजिमेंट में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण किया था।यह भी पढ़ें: लाल किले से PM Modi ने भारतीय एथलीट्स का बढ़ाया हौसला, कहा- लक्ष्य को हासिल करने के लिए बढ़ें और आगे