Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बदकिस्मती ने नहीं छोड़ा Shikhar Dhawan का साथ, रिटायरमेंट लेने के बाद भी लग गया करियर पर दाग

शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया। शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को संन्‍यास की जानकारी दी। धवन 14 साल भारतीय टीम के लिए खेले। हालांकि इसके बाद भी उन्‍हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 26 Aug 2024 04:59 PM (IST)
Hero Image
शिखर धवन ने वीडियो शेयर कर किया था संन्‍यास का एलान। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया। शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को संन्‍यास की जानकारी दी।

भारतीय टीम को कई मैच जिताने वाले शिखर धवन की किस्‍मत फूटी रही। कई भारतीय क्रिकेटर्स की तरह ही शिखर धवन को भी फेयरवेल मैच खेलने को नहीं मिला। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से भारतीय प्‍लेयर हैं जिन्‍हें फेयरवेल मैच नहीं मिला था।

युवराज सिंह

वनडे विश्‍व कप 2011 की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह को फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्‍होंने भारत को 28 साल बाद वनडे विश्‍व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने बल्‍ले ही नहीं गेंद से भी कमाल किया था। युवराज का प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। टी20 विश्‍व कप 2007 में भी युवराज ने कई अहम पारियां खेली थीं।

वीरेंद्र सहवाग

विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2013 में खेला था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए इस टेस्‍ट में सहवाग ने 6 रन बनाए थे। इससे बाद उन्‍हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। हालांकि, इस दौरान सहवाग ने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। इसके बाद 2015 में उन्‍होंने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया।

महेंद्र सिंह धोनी

पर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का वनडे विश्‍व कप 2019 के सेमीफाइनल में रन आउट आज भी क्रिकेट फैंस के जहन में ताजा होगा। यह धोनी के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। इसके बाद उन्‍हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे में 15 अगस्‍त, 2020 को उन्‍होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए संन्‍यास का एलान किया था।

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम, एक क्लिक में पाएं उनकी 5 यादगार पारियां

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 17 जुलाई, 2018 को इंग्‍लैंड टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। इस मुकाबले में उन्‍होंने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया था। इसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसे में धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan क्रिकेट में दूसरी पारी खेलने को तैयार, मशहूर T20 लीग में करते दिखेंगे चौके-छक्के की बरसात