IPL 2024 ऑक्शन में खुला इन अनकैप्ड प्लेयर्स की किस्मत का बंद दरवाजा, ये हैं नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी
मंगलवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया। सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को बेस प्राइस से 42 प्रतिशत ज्यादा पैसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। इसके अन्य अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात की गई है।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 12:25 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 5 most expensive Uncapped Indian players in IPL 2024 Auction: मंगलवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस बीच एक तरफ जहां कैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर बहाया पैसा-
वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया। 72 खिलाड़ियों पर 10 टीमों ने कुल 230.45 करोड़ रुपये लगाए। ऐसे में आइए देखते हैं 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी:-
समीर रिजवी 8 करोड़ 40 सीएसके-
ऑक्शन से पहले ही पूर्व क्रिकेटरों का अंदाजा था कि इस बल्लेबाज पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं, लेकिन 20 के बेस प्राइस से शुरू होकर बोली 8 करोड़ 40 लाख तक चली जाएगी इसका अंदाजा खुद समीर को भी नहीं था। समीर को अपनी टीम में शामिल करने लिए गुजरात और चेन्नई के बीच जमकर बोली लगी, लेकिन अंत में जीत चेन्नई की हुई।शाहरुख खान 7 करोड़ 40 लाख जीटी-
पंजाब ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज किया था। ऐसे में 40 लाख के बेस प्राइस में खिलाड़ी के लिए पंजाब ने ही सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद पंजाब और गुजरात टाइटंस के बीच खिलाड़ी को लेकर बोली 7 करोड़ तक गई। ऐसे में खिलाड़ी अंत में गुजरात की टीम में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: Sameer Rizvi के बारे में जानें कुछ रोचक बातें, जिन पर नीलामी में CSK ने पानी की तरह बहाया पैसा
7 करोड़ 20 लाख दिल्ली के हुए कुमार कुशाग्र-
विकेटकीपर कुमार कुशाग्र को 20 लाख बेस में सबसे पहले चेन्नई ने खरीदने की कोशिश की। इसके बाद गुजरात की टीम और चेन्ई के बीच बोली लगी। बाद में 1 करोड़ तक पहुंचते-पहुंचते चेन्नई पीछे हट गई। ऐसे में खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने जमकर बोली लगाई और 7 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया।