Youngest Players IPL: छोटा पैकेट बड़ा धमाका… कौन रहे ऑक्शन 2025 में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर? यहां देखिए पूरी लिस्ट
IPL 2025 Auction में 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 182 प्लेयर्स खरीदे जिसमें 62 विदेशी प्लेयर शामिल रहे। आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह ऋषभ पंत आईपीएल 2025 नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने। वहीं सबसे युवा क्रिकेटर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे जिन्हें RR ने 1.10 करोड़ रुपयेमें खरीदा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। TOP 5 Youngest Players in IPL Mega Auction 2025: दुनिया में हर कोई तरक्की के लिए मेहनत करता है, फिर चाहे उसके नसीब में मेहनत का फल मिलना देरी से ही क्यों ना लिखा हो एक दिन कामयाबी उसके कदम खुद चूमती है।
ऐसा ही कुछ क्रिकेट की दुनिया में अक्सर देखने को मिलता रहता है, जहां रातोंरात क्रिकेटर्स की किस्मत चमक जाती है, तो कुछ प्लेयर्स को उम्मीद के मुताबिक भी कुछ नहीं मिलता। हम बात करें रहे है आईपीएल 2025 ऑक्शन की, जहां 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 182 प्लेयर्स खरीदे, जिसमें 62 विदेशी प्लेयर रहे। इस नीलामी में कई प्लेयर्स पर पैसों की खूब बरसात हुई।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant Expensive Player IPL History) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। पंत इस तरह IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने। उन्हें LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तो वहीं सबसे ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बिहार के वैभव सूर्यावंशी रहे, जिन्हें 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। आइए जानते हैं IPL 2025 Mega Auction में बिकने वाले टॉप-5 सबसे युवा क्रिकेटर्स के नाम।
IPL Mega Auction 2025 में बिकने वाले 5 सबसे यंग क्रिकेटर्स
1. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi- 13 साल और 244 दिन)
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यावंशी रहे, जिनकी उम्र महज 13 साल हैं। वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर में 27 मार्च को 2011 में हुआ। बता दें कि IPL 2025 नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। वह ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली।
2. आंद्रे सिद्धार्थ (Andre Siddarth- 18 साल और 90 दिन)
अनकैप्ड प्लेयर आंद्र सिद्धार्श का जन्म 28 अगस्त 2006 को हुआ। इस तरह वह IPL ऑक्शन 2025 में बिकने वाले दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर रहे। आंद्र सिद्धार्थ को सीएसके की टीम ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में ही खरीदा। उनक अलावा किसी भी टीम ने आंद्र को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पृथ्वी शॉ से लेकर डेविड वॉर्नर तक, इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार, देखिए अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट