Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेटर ने चुनी 'स्पेशल टीम', श्रेयस अय्यर को सौंपी कप्तानी; यशस्वी-पंत को दिया मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया था। इस टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी गई। अय्यर का नाम स्टैंड बाय में भी नहीं था। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के लिए अपनी वैकल्पिक टीम चुनी और अय्यर को टीम का कप्तान बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान किया। इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई। इतना ही अय्यर का नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं था।
ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के लिए अपनी वैकल्पिक टीम चुनी और अय्यर को टीम का कप्तान बनाया। आकाश ने अपनी टीम में उन प्लेयर्स को जगह दी है, जिनका सेलेक्शन एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं हुआ है।
यशस्वी-गायकवाड़ करेंगे ओपनिंग
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "शुरुआत करते हैं यशस्वी जायसवाल से। मुझे लगता है कि उनका नाम एशिया कप टीम में भी होना चाहिए था क्योंकि वह टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। अगर वह वहां थे, तो यहां क्यों नहीं? उनके साथ मैंने रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में रखा है। वह भारतीय टीम के उपकप्तान रहे हैं और उन्होंने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था। वह आईपीएल में चोटिल हो गए थे, लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
3 नंबर पर केएल राहुल को मौका
चोपड़ा ने कहा, "मैंने तीसरे नंबर पर केएल राहुल को रखा। वह ओपनिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आप उन्हें तेज खेलने के लिए कहेंगे, तो वह ऐसा करेंगे। अगर एक छोर से विकेट गिर रहे हों और उन्हें संभालने के लिए कहा जाए, तो वह ऐसा कर सकते हैं। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। मैंने अपनी टीम में और कप्तान के तौर पर चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को रखा है। 5वें नंबर पर मैंने ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर जगह दी। छठे नंबर पर मैंने नितीश कुमार रेड्डी को चुना।"
तेज गेंदबाजी की कमान सिराज को
लोअर ऑर्डर की बात करें तो आकाश ने कहा, "मैं सातवें और आठवें नंबर पर क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को रख रहा हूं। गेंदबाजी करेंगे और बल्लेबाजी में गहराई देंगे। क्रुणाल पांड्या का आईपीएल प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, मुझे लगता है कि उनका नाम रखा जाना चाहिए। मैं नौवें नंबर पर रवि बिश्नोई को रखूंगा, हालांकि युजवेंद्र चहल का नाम भी हो सकता था। दसवें और ग्यारहवें नंबर पर मैंने प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को रखा है।" आकाश ने अपनी टीम में साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद को जगह दी।
एशिया कप 2025 के लिए आकाश चोपड़ा की अल्टरनेट 11
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: 'बेशर्मी से कम नहीं ,' भारत-पाकिस्तान मैच पर सपा नेता का हमला, भारत सरकार को लिया आड़े हाथ
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़का भारतीय दिग्गज! श्रेयस अय्यर के पक्ष में कही बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।