Move to Jagran APP

IND Vs ENG: "ब्रैडमैन से भी..." पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी पारी के बाद 'स्पेशल' Yashasvi की क्रिकेट के 'डॉन' से की तुलना

Yashasvi Jaiswal in IND Vs ENG विजाग में दूसरे टेस्ट मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक जड़ा है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। आकाश चोपड़ा ने यशस्वी की तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों यशस्वी सर डॉन ब्रैडमैन से भी ऊपर हैं।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 03 Feb 2024 01:05 PM (IST)
Hero Image
आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। फोटो- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aakash Chopra lauds at Yashasvi Jaiswal: विजाग में दूसरे टेस्ट मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक जड़ा है। यशस्वी ने 271 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस बीच हर तरफ यशस्वी की जमकर तारीफ हो रही है।

आकाश चोपड़ा ने की यशस्वी की तारीफ

अब भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा Aakash Chopra ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यशस्वी जयसवाल के बल्ले से सबसे शानदार प्रदर्शन आया। बच्चे ने कितनी अच्छी बल्लेबाजी की।

क्यों खास हैं यशस्वी

जिमी एंडरसन एकमात्र तेज गेंदबाज थे और वह अपनी गेंदों को छोड़ते रहे। उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी को बहुत सम्मान दिया। इसके बाद जब स्पिनर आए तो उन्होंने ओवर में दो चौके लगाए। इसके बाद यशस्वी ने अपने प्रदर्शन के दम पर दिखा दिया वह इतने खास क्यों हैं।

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: विशाखापट्टनम में Yashasvi Jaiswal का बल्ले से बड़ा धमाका, जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक, 2023-25 WTC में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

सर डॉन ब्रैडमैन से ऊपर यशस्वी

चोपड़ा ने कहा कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिए यशस्वी के अर्धशतक को शतक में बदलने का रेट भी है। इस वक्त यशस्वी सर डॉन ब्रैडमैन से भी ऊपर है। यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका।

नाम जैसा काम कर रहे यशस्वी

चोपड़ा ने आगे कहा कि "यशस्वी Yashasvi Jaiswal अपने नाम के जैसा काम कर रहे हैं। वह हर बार दिखाते हैं कि वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह अकेले बल्लेबाज हैं, जो इस मैच में अकेले 179 के स्कोर पर खड़े हैं। इसके अलावा कोई 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। तो यशस्वी जायसवाल एक तरफ हुए और पूरी भारतीय टीम एक तरफ है।

असल भारतीय पिच दिखाया कैसे खेलते हैं

चोपड़ा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि "यशस्वी ने दिखाया कि आपको असल भारतीय पिच पर स्पिन को कैसे खेलना है। यह खराब पिच नहीं है, स्पिन के लिए पहले दिन यहां बहुत अधिक मदद नहीं है। यशस्वी ने गेंद को पूरी तरह से सामने आने दिया और बड़े शार्ट लगाए। यशस्वी गेंद को हवा में मारने से डर नहीं रहे थे और छक्के के साथ उन्होंने शतक पूरा किया। 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: विशाखापट्टनम में Yashasvi Jaiswal ने बल्ले से मचाया गदर, दोहरा शतक जड़ विराट-रोहित के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री